हरियाणा: पुलिसवालों की छुट्टियां रद्द, वजह- किसान आंदोलन

नए कृषि कानूनों पर जारी किसानों के आंदोलन को देखते हुए और खासकर उनके द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली निकालने की घोषणा के बाद दिल्ली-हरियाणा की पुलिस बेहद सजग है और सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के लिहाज से कई फैसले ले रही है।

नए कृषि कानूनों पर जारी किसानों के आंदोलन को देखते हुए और खासकर उनके द्वारा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली निकालने की घोषणा के बाद दिल्ली-हरियाणा की पुलिस बेहद सजग है और सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के लिहाज से कई फैसले ले रही है। वहीँ हरियाणा पुलिस ने अपने कर्मियों की छुट्टियां अगले आदेश तक के लिए निरस्त (Haryana police holidays canceled) कर दी हैं|हरियाणा पुलिस की ओर से कहा गया है कि किसान आंदोलन को देखते हुए राज्य में आपातकालीन अवकाश को छोड़कर सभी छुट्टियां रद्द की जाती हैं। बता दें कि हरियाणा पुलिस ने गुरुवार को यह आदेश जारी किया है।

ये भी पढ़े-संतकंबीरनगर : दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता प्रजापतिपुर में हुआ शुरू

गौरतलब है कि कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों की योजना है कि 26 जनवरी को दिल्ली में आउटर रिंग रोड पर ट्रैक्टर रैली का आयोजन करेंगे| जिसकी परमीशन दिल्ली पुलिस देने से कतरा रही है|दिल्ली पुलिस को कानून व्यवस्था बिगड़ने का डर सता रहा है| वहीँ सरकार ने भी किसानों से ट्रैक्टर रैली नहीं निकालने की बात कही है|

उल्‍लेखनीय है कि तीन नए कृषि कानूनों (Farm Laws) पर 10 बार सरकार और किसानों के बीच बैठक हो चुकी है| 10 वीं बैठक में सरकार ने किसानों के सामने प्रस्ताव रखा था कि वह कानून रद्द कराने की बात छोड़े, कानून रद्द नहीं किये जा सकते हैं पर इन्हें एक निश्चित समय के लिए लागू होने से रोका जा सकता है और इस बीच दोनों और से एक कमेटी का गठन कर बातचीत का सिलसिला जारी रखा जा सकता है ताकि इन कानूनों पर किसी भी प्रकार के संशय को दूर किया जा सके|

इधर, सरकार के इस प्रस्ताव को उस समय किसानों ने मानने से इंकार कर दिया था और कहा था कि वह अगली बैठक में इस बार में सोचकर बतायेगें। फिलहाल आज सरकार और किसानों के 11 वीं बैठक है। अब देखना यह है कि क्या होता है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button