समसुल रहमान फारुकी के निधन से डाक कर्मियों में शोक

पदम् श्री समसुल रहमान फारुकी के निधन के समाचार से डाक कर्मियों में भारी शोक व्याप्त है। ख्याति प्राप्त शायर एवं आलोचक फारुकी साहब पोस्टल सर्विसेज बोर्ड के सीनियर मेंबर के पद से सेवा निवृत हुए थे।

पदम् श्री समसुल रहमान फारुकी (Samasul Rehman Farooqui) के निधन  के समाचार से डाक कर्मियों में भारी शोक व्याप्त है। ख्याति प्राप्त शायर  एवं आलोचक  फारुकी साहब पोस्टल सर्विसेज बोर्ड के सीनियर मेंबर के पद से सेवा निवृत हुए थे। वे इलाहाबाद में प्रवर अधिक्षक डाकघऱ इलाहाबाद तथा प्रवर अधिक्षक रेल डाक सेवा के पदों पर रहे। 

उत्तर प्रदेश में निदेशक डाक सेवा तथा चीफ पोस्ट मास्टर जनरल उत्तर प्रदेश के पदों को सुसोभित किया। वे एक कुशल प्रशासक व रहमदिल अधिकारी के रूप में रहे आप के कार्य काल में विभिन्न खेलों में 56 खिलाड़ियों की नियुक्ति हुई।  जो अभी तक की सबसे बड़ी नियुक्ति हैं।

ये भी पढ़े-लखनऊ: पारिवारिक कलह के चलते महिला ने उठाया ये खौफनाक कदम

उनके द्वारा किये गए कुशल कार्य का बखान किया

प्रधान डाक घर में  वॉलीबाल मैदान में एक शोक सभा हुई। जिसमें दो मिनट का मौन रख कर  दिवंगत आत्मा को शांति की प्रार्थना की गई और सवेंदना व्यक्त किया,और उनके द्वारा किये गए कुशल कार्य का बखान किया गया।

शोक सभा में वरिष्ठ सेवा निवृत कर्मचारी  टी. पी. मिश्रा,  राम अभिलास तिवारी,  राजेश वर्मा,  प्रमोद राय,  खुर्शीद अकरम ,  असद,  आशीष द्विवेदी,  वीरेन,  विजय शंकर पाल, बब्बू यादव आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button