जौनपुर: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया ने भाजपा पर साधा निशाना

जौनपुर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया का काशी प्रांत प्रवास के दौरान हिंदू रक्षा निधि अर्पण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जौनपुर में आगमन हुआ।

जौनपुर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया का काशी प्रांत प्रवास के दौरान हिंदू रक्षा निधि अर्पण कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जौनपुर में आगमन हुआ। प्रवीण तोगड़िया जी ने नगर के परमानतपुर स्थित मैहर देवी मंदिर में मत्था टेककर माँ शारदा का आशीर्वाद व महाप्रसाद प्राप्त किया।

हिंदू रक्षा निधि अर्पण कार्यक्रम में पहुंचे डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पूरे देश के मॉडल मनमोहन सिंह और भाजपा दोनों सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार  गरीब को गरीब बना रहा है महंगाई बढ़ा रहा है गरीबों और अमीरों की खाई बढ़ा रहा और मुट्ठी भर पैसे वालों का पैसा बढ़ा रहे हैं।

एमएसपी और अन्य किसान बिल के बारे में उन्होंने कहा कि यह सरकार द्वारा कानून पास करने के फालतू के तर्क दे रहे हैं  वैसे भी देश में मुट्ठी भर दाढ़ी और मुल्लों की सुनने वाला कोई नहीं है। किसान बिल वापस लेना नरेंद्र भाई का फैसला देर से ही सही लेकिन सही है ।रामराज्य राम मंदिर के साथ रामराज्य अर्थात हर एक हिंदू को खाना सस्ती गुणवत्ता युक्त शिक्षा युवा को रोजगार और किसानों को फसल का दाम और तीसरा हमेशा हमेशा के लिए जिहाद मिट्टी में मिला दी जाए ताकि फिर से कोई मंदिर तोड़ने वाला देश तोड़ने वाला धरती पर खड़ा ना हो

मंदिर बन रहा है यह आनंद की बात है भगवान राम को झोपड़ी से महल मिल रहा है लेकिन देश की एक करोड़ लोग जिनको रहने के लिए घर नहीं है झोपड़ी है एक करोड़ झोपड़िया सड़क पर रहने वालों को घर मिलेगा तब जाकर रामराज्य का सपना पूरा होगा और हम यह मानेंगे कि हमारा राम मंदिर बनाने का अभियान सफल हो रहा है। राम मंदिर बनाने के लिए जैसे देश मे अभियान चलाया था वैसे ही देश में देश की आर्थिक समृद्धि गरीबी मुक्त भारत रोजगार युक्त युवा और कर्ज मुक्त किसान उनका ध्यान देते हुए अभियान देश में हम चलाएंगे।

हिंदुओं के संघर्ष से भगवान राम का मंदिर बन रहा है बहुत गर्व की बात है परंतु राम मंदिर आंदोलन शुरू हुआ तब तीन बातें थी मैं प्रारंभ से मंदिर बनने तक रहा। मुझे लगता है कि सत्ता में नहीं है तब बात करनी चाहिए सत्ता में है तो काम करना चाहिए कानून बनाओ काशी मथुरा का विकास करो चिल्लाने की जरूरत नहीं है कि मैं सत्ता में आऊंगा तो यह करूंगा और वह करूंगा ट्रिपल तलाक के लिए ऑर्डिनेंस बन सकता है तो काशी और मथुरा के लिए भी आ सकता है और मुझे विश्वास है कि वह प्रस्ताव लाएंगे तो उत्तर प्रदेश में भी फायदा  चुनावी फायदा होगा कोई अच्छा काम कर कर करें तो उसने कोई गलत नहीं है।

केंद्र में मोदी जी ने कैसा कार्य कर रहे हैं इसके बारे में उन्हें कहा कि उनके मन में क्या है यह मैं कैसे जा सकता हूं लेकिन मैं यह कहूंगा कि संसद में कानून बनाओ और खुश रहो और काशी विश्वनाथ का सम्मान करो चुनाव में भी मेरी भूमिका रहती है कि हिंदू हितों के लिए सभी सरकारों पर दबाव बनाना मेरा काम है आज मेरा काम है कि मैं 10 करोड़ युवाओं को रोजगार मांग रहा हूं एक करोड़ लोगों को घर नहीं है उनको घर दो राम जी झोपड़ी से महल में आ रहे हैं तो  हिंदुओं को भी मकान मिल जाए हमारा काम है सरकार पर दबाव बनना था और हम दबाव बना रहे हैं जो हमारी इच्छा से दबाव में काम करते हैं वह जरूर जीतेंगे।

योगी सरकार ने 5 साल की कार्यकाल मैं हिंदुओं की उत्थान के लिए कितने कार्य किए हैं तो उन्होंने कहा कि उनका मूल्यांकन मैं अकेला करूं उनसे उत्तर प्रदेश की जनता दो महीने बाद करेगी और उत्तर प्रदेश की जनता बहुत ही चतुर है और जौनपुर जिला जिसने सबसे ज्यादा आईएएस आईपीएस दिया है उनसे ज्यादा चतुर कौन हो सकता है।

यूपी की जनता जो चाहेगी तो उनका जय होगा अपने मत के बारे में उन्होंने कहा कि हम हमेशा से हम भगवा संत और योगियों के ही समर्थक रहे हैं ।मैंने किसी भी भगवा को समर्थन की बात कही है न कि सिर्फ योगी को हिंदुओं को जगाने को लेकर यदि चर्चा करें तो अशोक सिंघल के बाद सिर्फ प्रवीण भाई तोगड़िया का ही नाम आता है इस पर उन्होंने कहा कि आज कुछ ऐसा नहीं लगता कि प्रवीण भाई अलग-थलग पड़ गए हैं इस पर उन्होंने कहा कि नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है।

इकबाल अंसारी को लेकर राम मंदिर शुरू किया है। राम मंदिर के लिए घर बार छोड़कर अस्पताल छोड़कर निकलने वाला प्रवीण तोगड़िया उसको अच्छा नहीं लगा। इतिहास इस बात का गवाह है मुझे इसका दुख नहीं है बल्कि मुझे आनंद है कि राम मंदिर बनाने के लिए मैंने अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button