Diwali 2020: लक्ष्मी पूजा के लिए पहले से तैयार कर लें पूजन सामग्री

द‍िवाली का पर्व इस बाद 14 नवंबर यानी क‍ि शन‍िवार को है। दीपावली पर हम सभी माता लक्ष्मी की प्रसन्नता के लिए उनकी पूजा-अर्चना करते है और उनसे सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगते हैं।

द‍िवाली का पर्व इस बाद 14 नवंबर यानी क‍ि शन‍िवार को है। दीपावली पर हम सभी माता लक्ष्मी की प्रसन्नता के लिए उनकी पूजा-अर्चना करते है और उनसे सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगते हैं।

ये भी पढ़े-लखनऊ : 24 घंटे में कोरोना के 2267 नये मामले

द‍िवाली पूजा सामग्री
पूजा की थाली में सबसे पहले मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की प्रतिमा, रोली, कुमुकम, अक्षत (चावल), पान, सुपारी, नारियल, लौंग, इलायची, धूप, कपूर, अगरबत्तियां, मिट्टी, दीपक, रूई, कलावा, शहद, दही, गंगाजल, गुड़, धनिया, फल, फूल, जौ, गेहूं, दूर्वा, चंदन, सिंदूर, पंचामृत, दूध, मेवे, खील, बताशे, जनेऊ, श्वेस वस्त्र, इत्र, चौकी, कलश, कमल गट्टे की माला, शंख, आसन, थाली. चांदी का सिक्का, चंदन, बैठने के लिए आसन, हवन कुंड, हवन सामग्री, आम के पत्ते और प्रसाद रख लें। इसके बाद उसमें 11 दीपक रखें।

ध्यान रखें ये बातें……..

घर में धनतेरस से लेकर भाईदूज तक शुद्ध देसी घी का दीपक सुबह-शाम घर के पूजा स्थल एवं तुलसीजी के पास अवश्य जलाना चाहिए। दीपावली की रात को पूजन के उपरांत रातभर लक्ष्मी-गणेश के आगे घी, तिल या सरसों के तेल का दीपक जलाए रखना चाहिए।

घर में लगातार खराब नलों से पानी के टपकने पर या टंकियों के ओवरफ्लो करने की वजह से घर में धन की बर्बादी होती है। इस दीपावली से पहले नलों को ठीक करें।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button