रायबरेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, फ़िल्मी अंदाज़ में बदमाश को दबोचा

रायबरेली में लगातार हो रहे अपराधों से हलकान सदर कोतवाली पुलिस को आज रात उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लग गई जब चेकिंग के दौरान बाइक सवारों को रोका गया तो वो भागने लगे

रायबरेली में लगातार हो रहे अपराधों से हलकान सदर कोतवाली पुलिस को आज रात उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लग गई जब चेकिंग के दौरान बाइक सवारों को रोका गया तो वो भागने लगे और पुलिस ने जब उनका पीछा कर घेराबंदी की तो उन्होंने पुलिस अपर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए।

ये भी पढ़े-फ़िरोज़ाबाद : जाको राखे साइयां मार सके ना कोई

जिन्हें आनन फानन ईलाज़ के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जंहा पर मौजूद चिकित्सको ने उनका ईलाज़ शुरू कर दिया।मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अपने दल बल के साथ अस्पताल पहुचे और उन्होंने बताया कि घायल बदमाश हाल ही में हरचंदपुर में एक लूट की वारदात में शामिल थे और उनपर 10 हजार का इनाम भी घोषित था।

पुलिस ने उनका पीछा कर रेती खुर्द गांव के पास उन्हें घेर लिया

जानकारी के अनुसार आज रात रायबरेली की सदर कोतवाली पुलिस कानपुर मार्ग पर चेकिंग कर रही थी।इस दौरान उन्होंने सामने से आ रही एक बाइक को रोकने की कोशिश की तो बाइक सवार वंहा से फरार होने लगे।जिसपर कोतवाली पुलिस ने उनका पीछा कर रेती खुर्द गांव के पास उन्हें घेर लिया।

खुद को घिरा देख बदमाशो ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया।पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए।जिन्हें तत्काल ईलाज़ के लिए जिला अस्पताल लाया गया।मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसपी भी जिला अस्पताल पहुचे।

अपने साथियों के साथ वारदातों को अंजाम देने के लिए आये थे

बदमाशो की पहचान कानपुर देहात निवासी नीरज व जितेंन के तौर पर हुई है।एसपी श्लोक कुमार ने बताया कि दोनों बदमाश कानपुर देहात के रहने वाले है और यंहा अपने साथियों के साथ वारदातों को अंजाम देने के लिए आये थे।इनके कुछ साथी फरार है।

इन दोनों ने हाल ही में हरचंदपुर थाना क्षेत्र के एक दुकानदार से पैसों की लूट की थी और आज भी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इनपर दस दस हजार का ईनाम घोषित किया गया था।ये पहले भी बनारस, गाजियाबाद में लूट व चोरी की वारदातों में जेल जा चुके है।इनके साथियों की तलाश के लिए जिले की घेराबंदी करा दी गई है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button