कृषि बिलों के विरोध में बोले राहुल गांधी- मैं नरेंद्र मोदी से नहीं डरता, मैं देशभक्त हूं और…

कांग्रेस सांसद और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में कड़ाके की ठंड में देशभर के किसानों (Farmers) का आंदोलन लगातार जारी है। कृषि बिलों को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि तीनों कृषि कानून खेती को बर्बाद कर देंगे, मैं इनका विरोध करता रहूंगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कृषि कानूनों पर ‘खेती का खून तीन काले कानून’ नाम से बुकलेट जारी की। इस दौरान उन्होंने खेती में एकाधिकार का सवाल उठाते हुए कहा कि आज तक कृषि क्षेत्र का फायदा किसानों और मजदूरों को मिलता था। उन्होंने कहा कि एक ढांचा था, जिसमें मंडिया, आवश्यक वस्तु अधिनियम व अन्य कानून शामिल थे। नए कृषि कानून से तीन-चार लोगों के हाथों में देश की पूरी खेती का ढांचा चला जाएगा।

ये भी पढ़ें- IND Vs AUS: जीत के बाद BCCI ने किया बड़ा ऐलान, भारतीय टीम को मिलेगा इतने करोड़ का बोनस…

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दावा किया कि कृषि के क्षेत्र पर तीन-चार पूंजीपतियों का एकाधिकार हो जाएगा, जिसकी कीमत मध्यम वर्ग और युवाओं को चुकानी पडे़गी। उन्होंने कहा कि मुट्ठीभर लोगों का देश की अर्थव्यवस्था पर कब्जा हो रहा है। ये सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोस्त हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि नए कृषि कानूनों को इस तरह से बनाया गया है कि ये देश के कृषि क्षेत्र को बर्बाद कर देंगे। मैं युवाओं से कहना चाहता हूं कि आपकी आजादी छीनी जा रही है। उन्होंने युवाओं से किसानों का समर्थन करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एक-एक चरण से किसानों को खत्म करने में लगे हैं। ये सिर्फ तीन कानून पर नहीं रुकेंगे, बल्कि अंत में किसानों को खत्म करना चाहते हैं, ताकि अपने तीन-चार दोस्तों को देश की पूरी खेती दे सकें।

ये भी पढ़े-भारत ने ब्रिस्बेन में रचा इतिहास, 2-1 से जीती सीरीज

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि चाहे पूरा देश मेरे खिलाफ हो जाए, लेकिन मैं फिर भी सही के लिए लड़ता रहूंगा। मैं नरेंद्र मोदी या बीजेपी से डरता नहीं हूं। उन्होंने कहा कि ‘देखिए ये मेरा कैरेक्टर है, मैं नरेंद्र मोदी से नहीं डरता। मैं अकेला खड़ा हो जाऊंगा। मैं देशभक्त हूं। मैं उनसे भी ज्यादा फैनेटिक हूं। आज मेरी बात मत मानो, जब गुलाम बन जाओगे तब मानोगे। मैं गुलाम नहीं हूं न।’

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि ये लोग किसानों को थकाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता है। किसान प्रधानमंत्री मोदी से ज्यादा समझदार हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को पता है कि देश में क्या हो रहा है। हम सरकार पर दबाव बना रहे हैं। सरकार को इन तीनों कानूनों को वापस लेना होगा।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button