लखनऊ: आज से सिनेमा घरों में लौटेगी रौनक, खुलने की मिली अनुमति

आज से सिनेमा घरों को खोलने  ( open cinema houses from today)की अनुमति मिल गयी है।  एक बार में 50 प्रतिशत दर्शक ही फिल्म देख सकेंगे। सिनेमा में प्रवेश से पहले सेनिटाइजेशन और टेंपरेचर की जांच जरूरी होगी।  इतना ही नहीं एक साथ दो फिल्म  का इंटरवल नहीं हो सकेगा। 

लखनऊ। आज से सिनेमा घरों को खोलने ( open cinema houses from today) की अनुमति मिल गयी है।  एक बार में 50 प्रतिशत दर्शक ही फिल्म देख सकेंगे। सिनेमा में प्रवेश से पहले सेनिटाइजेशन और टेंपरेचर की जांच जरूरी होगी।  इतना ही नहीं एक साथ दो फिल्म का इंटरवल नहीं हो सकेगा। 

एक परिवार के लोग ही साथ बैठ पाएंगे

फिल्म दर्शक खत्म होने पर एक साथ बाहर नहीं निकल सकेंगे।  लखनऊ में कुछ ही सिनेमा हाल आज खुलेंगे। इतना ही नहीं सभी सिनेमा के कर्मचारियों की कोविड जांच होगी।  एक परिवार के लोग ही साथ बैठ पाएंगे। बाकी सबको सीट छोड़ कर बैठना होगा।

पति नहीं है और न किसी का सपोर्ट साथ में बस एक स्कूटी और उस पर राजमा चावल बेचकर दे रहीं हैं हौसलों को उड़ान ये ‘सिंगल मदर’

योगी  सरकार ने  जारी एसओपी के अनुसार ही मल्टीप्लेक्स, सिनेमाघरों और थिएटरों को खोले जाएंगे।  कोरोना काल में खोले जा रहे सिनेमाघरों, मल्टीप्लेक्स और थिएटर में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन संचालकों को कड़ाई से करना होगा।

पूरे सिनेमाहाल को सेनेटाइज किया जाएगा

दर्शकों को पैकेटबंद फूड ही उपलब्ध कराया जाएगा। टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग की जाएगी, जिन जगहों पर ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था नहीं होगी, वहां टिकट विंडो के जरिए मिलेंगे। इस दौरान टिकट लेने वालों को एक दूसरे से छह फुट की दूरी रखनी होगी। हर शो के बाद पूरे सिनेमाहाल को सेनेटाइज किया जाएगा।

भी सिनेमा के कर्मचारियों की कोविड जांच होगी

फिल्म दर्शक खत्म होने पर एक साथ बाहर नहीं निकल सकेंगे।  लखनऊ में कुछ ही सिनेमा हाल आज खुलेंगे। इतना ही नहीं सभी सिनेमा के कर्मचारियों की कोविड जांच होगी।  एक परिवार के लोग ही साथ बैठ पाएंगे। बाकी सबको सीट छोड़ कर बैठना होगा।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button