बिहार: सीएम नीतीश कुमार के करीबी RCP सिंह बने JDU के नए अध्यक्ष

बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बेहद करीबी राज्यसभा सासंद आरसीपी सिंह (RCP Singh) को जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बेहद करीबी राज्यसभा सासंद आरसीपी सिंह (RCP Singh) को जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह निर्णय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार की मौजूदगी में लिया गया।

बता दें कि नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय स्थित कपूर्री ठाकुर सभागार में रविवार को जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हुई। इस बैठक में तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल और झारखंड से आए प्रतिनिधि भी शिरकत कर रहे हैं।

ये भी पढ़े-बड़ी खबर: अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का करीबी अब्दुल माजिद गिरफ्तार

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार ने कहा कि एक साथ दो पद संभालना आसान नहीं हो रहा है। बिहार का मुख्यमंत्री और जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष, दोनों भूमिका एक साथ निभाना आसान नहीं था। इसी वजह से नीतीश कुमार ने आरसीपी सिंह (RCP Singh) के नाम का प्रस्ताव रखा और फिर बाकी सदस्यों ने उनके नाम पर अपना समर्थन दिया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले आरसीपी सिंह (RCP Singh) को नीतीश कुमार पहले भी कई बार पार्टी नेतृत्व देने की बात कह चुके थे। बिहार चुनाव के दौरान भी कई विषयों को लेकर नीतीश कुमार आरसीपी सिंह से सलाह-मशवरा करते थे।

ये भी पढ़े-गोंडा: पुलिस ने किया अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार

आरसीपी सिंह (RCP Singh) पिछले दो टर्म से राज्यसभा के सदस्य हैं और आईएएस कैडर के सेवानिवृत पदाधिकारी भी हैं। आरपीसी सिंह पहली बार 2010 में राज्यसभा गये थे और उसके बाद फिर से 2016 में उन्हें नीतीश कुमार ने भेजा था। साथ ही काफी दिनों से जेडीयू संगठन को मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

सीएम नीतीश कुमार के जिले नालंदा के मुस्तफापुर के रहने वाले आरसीपी सिंह (RCP Singh) पहले यूपी कैडर में आईएएस अफसर थे और नीतीश सरकार में प्रिंसिपल सेक्रेटरी रह चुके हैं। आरसीपी सिंह का पूरा नाम रामचंद्र प्रसाद सिंह है। आरसीपी सिंह बिहार में नीतीश सरकार के साथ प्रिंसिपल सेक्रेटरी के रूप में जुड़ने के बाद सियासत में आए और अब जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए गए हैं।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button