RJD के आमंत्रण पत्र से गायब हुआ तेजप्रताप यादव का नाम, BJP-JDU ने बताया अस्तित्व का संकट

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अपना 22वां स्थापना दिवस पांच जुलाई को मनाने जा रही है. इसके लिए समर्थकों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं, लेकिन इस आमंत्रण पत्र से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादवका नाम गायब है. इसको लेकर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तंज कसा है. वहीं, आरजेडी इसे मामूली बात करार दे रही है.

बीजेपी नेता और एमएलसी सच्चिदानंद राय ने कहा कि तेजप्रताप अपने घर और पार्टी दोनों जगह अस्तित्व के संकट से जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी और भी ऐसे मामले देखने को मिल सकते हैं. तेजप्रताप को मजबूती से अपने परिवार में लड़ना होगा.

इस मामले पर जेडीयू प्रवक्ता उपेंद्र प्रसाद ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है. वह आरजेडी के अंदर भी उपेक्षित हैं. इससे पहले जब वह अपने विधानसभा क्षेत्र में गए थे, तब कार्यकर्ताओं ने शिकायत की थी. इस दौरान भी वह बेबस नजर आए थे. उन्होंने कहा कि तेजप्रताप ने कहा था कि राबड़ी देवी से भी बात करते हैं, लेकिन उनकी कोई सुनता ही नहीं है.

बीजेपी नेता सच्चिदानंद राय ने कहा कि इससे पहले भी वह उपेक्षित महसूस कर चुके हैं. चाहे जब उपमुख्यमंत्री बनाने की बात हो, या फिर नेता प्रतिपक्ष तेजप्रताप यादव को सदैव बाहर ही रखा गया. उन्होंने कहा कि तेजप्रताप यादव को मजबूती से लड़ना होगा. अब उनके पास समझदार और अनुभवी लोगों की टीम है. अब वह मजबूत हैं.

वहीं, इस मामले पर आरजेडी नेता का कहना है कि आमंत्रण पत्र में सभी का नाम नहीं होता है. पार्टी सुप्रीमो या फिर कमान संभाल रहे नेता का नाम होता है. यह कोई बड़ी बात नहीं है. ज्ञात हो कि ऐसा पहली बार होगा जब बिना लालू यादव के आरजेडी अपना स्थापना दिवस मनाएगी. लालू यादव चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजा काट रहे हैं. फिलहाल उन्हें बेल मिला हुआ है, लेकिन वह मुम्बई में अपना इलाज करा रहे हैं.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button