ड्राइविंग को और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग बनाने के लिए Tata motors लांच करेगी Safari का 2021 एडिशन

घरेलू वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने गुरुवार को अपनी 2021 Safari (सफारी) एसयूवी से पर्दा उठा दिया और अपनी इस बहुप्रतीक्षित एसयूवी की पहली झलक दिखाई।  कंपनी ने हर दशक में इसे एक नए कलेवर में पेश किया। अब एक बार फिर 2021 में कंपनी एक बार फिर इसे नए अवतार में पेश किया है। कार निर्माता ने 2021 Tata Safari (2021 टाटा सफारी) की तैयार पहली यूनिट को रोल-आउट किया है।

टाटा सफारी के 7 सीटर वेरिएंट को पहली बार ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किया था. तब इस एसयूवी का कोड नेम ग्रेविटास था. वहीं ये कार टाटा हैरियर की अपडेट वर्जन होगी. जिसमें की 7 सीट के ऑप्शन को बेंच सीट के तौर पर दिया जाएगा. जो कि हेडरेस्ट एडजस्टेबल होगी.

2021 टाटा सफारी मूलत: हैरियर का अपडेट वर्जन है. यदि आप इस कार को फ्रंट से देखेंगे तो आपको बिल्कुल हैरियर जैसी दिखाई देंगी. वहीं टाटा ने नई सफारी के बैंक बम्पर में थोड़ा बदलाव किया है. जो कि हैरियर से काफी अलग है. टाटा मोटर्स ने नई सफारी में नए टेल-लैंप दिए है जो किसके रियर साइट को आकर्षक बनाते है. वहीं 2021 टाटा सफारी आपको हैरियर की अपेक्षा लंबी और ऊंची प्रतीक होगी. क्योंकि टाटा ने नई सफारी को हैरियर की अपेक्षा लंम्बाई में 63mm और ऊंचाई में 80mm बढ़ाया है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button