सहारनपुर : स्मार्ट सिटी के तहत 20 कॉलेजों में बनेगी 22 स्मार्ट क्लास…

कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने शुक्रवार को जे वी जैन इंटर काॅलेज में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत स्मार्ट क्लासेज़ परियोजना का फीता काटकर व शिलापट का अनावरण कर उद्घाटन किया।

जनपद के प्रभारी और प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने शुक्रवार को जे वी जैन इंटर काॅलेज में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत स्मार्ट क्लासेज़ परियोजना का फीता काटकर व शिलापट का अनावरण कर उद्घाटन किया। परियोजना के अंतर्गत जैन इंटर कालेज सहित महानगर के 20 प्राईमरी व इंटर काॅलेजों में 22 स्मार्ट क्लासेज़ बनायी जायेंगी। जिन पर करीब तीन करोड़ दो लाख रुपये का व्यय आयेगा।

उद्घाटन समारोह की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्पाजंलि और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। प्रभारी मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी और काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रणेता महामना मदन मोहन मालवीय की जन्म जयंती पर उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये। उन्होंने कहा कि देश के नारे ‘जय जवान-जय किसान’ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने ‘जय विज्ञान’ जोड़ा था, प्रधानमंत्री मोदी ने उसमें ‘जय अनुसंधान’ और जोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि देश को स्मार्ट बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने देश के 100 शहरों को चुना है, उनमें उप्र के 10 शहरों में सहारनपुर भी शामिल है।

शाही ने कहा कि इक्कीसवी सदी में हमारी भावी पीढ़ी आगे कैसे बढे़, इस दृष्टि और अनुसंधान की दृष्टि से यह स्मार्ट क्लासेज़ महत्वपूर्ण साबित होंगे। सहारनपुर के बच्चे भी इतिहास से लेकर वैज्ञानिक खोजों तक देश-दुनिया के साथ जुड़कर शिक्षा ग्रहण करेंगे। उन्होंने कहा कि सहारनपुर के 20 स्कूल-कालेजों में बनने जा रहे 22 स्मार्ट क्लासेज़ प्रधानमंत्री मोदी जी के उस संकल्प का परिणाम है जो उन्होंने तकनीक की दृष्टि से देश को डिजीटल बनाने के लिए लिया है। स्मार्ट क्लासेज़ में कक्षों के प्लास्टर, रंगाई-पुताई और पेंटिंग से लेकर कंपयूटर, प्रिंटर व स्मार्ट स्क्रीन आदि जिन चीजों की भी स्मार्ट क्लास में आवश्यकता होती है वे सब सुविधाएं यहां उपलब्ध करायी जायेगी।

यह भी पढ़ें:  आजमगढ़ : ट्रैक्टर किसान यात्रा निकाल कर कृषि संशोधन बिल पर किया गया विरोध प्रदर्शन

प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के निर्देशन और प्रयासों से सहारनपुर में करीब एक हज़ार करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। सड़कों और नालों का निर्माण, पार्को का सौंदर्यीकरण, सुरक्षा के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में एक हजार कैमरे, सड़कों का चैड़ीकरण आदि अनेक कार्य कराये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गत साढे़ तीन साल में शिक्षा के क्षेत्र में उ.प्र में अपेक्षा से अधिक सुधार हुआ है। शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी हमारे स्कूल इतने उन्नत हुए है कि वे किसी भी तरह दिल्ली से कम नहीं हैं।

इस अवसर पर जे वी जैन काॅलेज प्रबंध समिति की ओर से प्रधानाचार्य अतुल जैन व दीपक गर्ग ने प्रभारी मंत्री शाही, भाजपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह सैनी, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह का माल्यार्पण व शाॅल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। उद्घाटन समारोह में क्षेत्रीय पार्षद भूरा सिंह प्रजापति, पार्षद मानसिंह जैन व पार्षद प्रतिनिधि सईद सिद्दकी के अलावा उन सभी स्कूल-काॅलेजों के प्रधानाचार्य भी मौजूद थे जिन स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज़ बनाये जा रहे है। समारोह का संचालन डाॅ. वीरेन्द्र आज़म ने किया।

इन स्कूलों में बनेगी स्मार्ट क्लास

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत जिन स्कूलो में स्मार्ट क्लासेज़ बनायी जायेंगी उनमें प्रा. स्कूल कमेला काॅलोनी, प्रा. स्कूल मातागढ़, प्रा. स्कूल बेरीबाग, हायर प्रा. स्कूल मनोहरपुर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, इस्लामिया इंटर काॅलेज ब्वायज़, जे बी एस हिन्दू कन्या इंटर काॅलेज,एस ए एम इंटर काॅलेज गोविंद नगर, गवर्नमेंट इंटर काॅलेज कमेला काॅलानी, एस डी इंटर काॅलेज बेहट रोड, गवर्नमेंट इंटर काॅलेज नेहरु मार्किट, गवर्नमेंट गल्र्स इंटर काॅलेज जोगियान पुल, गुरुनानक ब्वायज़ इंटर काॅलेज अंबाला रोड, गुरुनानक गल्र्स इंटर काॅलेज गुरुद्वारा रोड, आर्य कन्या इंटर काॅलेज मटिया महल, दिगंबर जैन कन्या इंटर काॅलेज, केसीसीपी आर्य कन्या इंटर काॅलेज, मुस्लिम गल्र्स इंटर काॅलेज व हिन्दू कन्या इंटर कालेज शामिल हैं।

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button