सहारनपुर: पुलिस और क्राइम-ब्रांच को मिली बड़ी कामयाबी

सहारनपुर थाना कोतवाली नगर प्रभारी पंकज पंत ने आज अपनी पुलिस तथा क्राइम-ब्रांच  टीम के सहयोग से यहां गढ़ी मलूक में छापामारी कर अवैध शस्त्र बनाने की एक फेक्ट्री का भंडाफोड़ कर तीन कुख्यात अपराधियों को भारी मात्रा में अवैध असलहों सहित किया गिरफ्तार।

सहारनपुर थाना कोतवाली नगर प्रभारी पंकज पंत ने आज अपनी पुलिस तथा क्राइम-ब्रांच  टीम के सहयोग से यहां गढ़ी मलूक में छापामारी कर अवैध शस्त्र बनाने की एक फेक्ट्री का भंडाफोड़ कर तीन कुख्यात अपराधियों को भारी मात्रा में अवैध असलहों सहित किया गिरफ्तार।

आपको बता दें कि नगर कोतवाल पंकज पंत आज दोपहर लगभग 12,30 बजे अपनी पुलिस टीम उप-निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह गोड,अतुल कुमार,हेड-कांस्टेबल शहनवाज,राजबीर,सुनिल राणा, कांस्टेबल मोनू चिंकारा, सुमित,अनुज पाल सहित क्राईम-ब्रांच प्रभारी अजब सिंह,अजय प्रशाद गौड,हेड-कांस्टेबल अमरदीप,नेत्रपाल राणा,अंकुर यशपाल सिंह,कांस्टेबल विनित हुड्डा, मोहित कुमार,कमल कोशिक तथा विनीत पंवार के साथ गस्त पर थे कि अचानक पुलिस को सूचना मिली की कुछ लोग यहां गढ़ी मलूक स्थित बीएसएनएल टावर के पास एक अवैध शस्त्र बनाने की फेक्ट्री चला रहे हैं। पुलिस व क्राईम-ब्रांच टीम ने अपनी जान की परवाह किए बगैर उक्त फेक्ट्री की चारो ओर से घेराबंदी कर जैसे फेक्ट्री में प्रवेश किया,तो वहां का नजारा देखकर पुलिस टीम के भी होश फाख्ता हो गये।

जहां पर मात्रा में अवैध असलहा पड़ा था, पुलिस टीम ने मौके से तीन कुख्यात अपराधियों मुकरीम पुत्र कामिल अली निवासी झिंझाना-शामली,शाहद्दीन पुत्र शफीक निवासी केराना-शामली तथा आबिद पुत्र युनूस निवासी लक्खीपुरा-मेरठ को 2 पिस्टल,12 तमंचों,4 खोखा,3 जिन्दा कारतूस,अधबनी बेरल लोहा,इजेक्टर,एक कोयले की भट्टी,पंखा,तथा अन्य अवैध शस्त्र बनाने के उपकरणों सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है,कि यह लोग यहां अवैध शस्त्र बनाकर उन्हे अधिक मुल्यो में बेच दिया करते थे।

पुलिस ने यह भी बताया,कि तीनों अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर भी रह चुके हैं। सभी का चालान कर जेल भेज दिया गया है।आज इस बात का खुलासा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस,चन्नप्पा,एसपी-सिटी राजेश कुमार तथा सीओ-सिटी चन्द्रपाल शर्मा द्वारा पत्रकारो के समक्ष भी किया।

रिपोर्ट: राहुल भारद्वाज

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button