बरेली : समाजवादी पार्टी ने गैस सिलेंडर के बढ़ते दम पर किया धरना प्रदर्शन

समाजवादी पार्टी ने गैस सिलेंडर बढ़ते दम पर तहसील बहेड़ी में प्रदर्शन किया। गैस डीज़ल व पेट्रोल के बढ़े दाम को लेकर राज्यपाल से सम्बंधित ज्ञापन एस डी एम बहेड़ी को दिया

समाजवादी पार्टी ने गैस सिलेंडर बढ़ते दम पर तहसील बहेड़ी में प्रदर्शन किया। गैस डीज़ल व पेट्रोल के बढ़े दाम को लेकर राज्यपाल से सम्बंधित ज्ञापन एस डी एम बहेड़ी को दिया। वहीं बहेड़ी विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि यहां के जो विधायक हैं वो ये कहते है कि बहेड़ी के किसान दिल्ली पिकनिक मनाने जाते है और वहाँ बैठकर शराब पीते है।

ये भी पढ़ें– जौनपुर: बाइक सवार बदमाशों ने ग्राम प्रधान की गोली मारकर की हत्या

दरअसल 1 जनवरी से दस बार बड़े गैस डीज़ल व पेट्रोल के दाम को लेकर आज बहेड़ी में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता व पूर्व विधायक अताउर्रहमान के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय से सपा कार्यकर्ताओं ने जुलूस के शक्ल में अपने सरो पर गैस सिलेंडर रखकर तहसील दिवस में पहुँच गए जहां पर महंगाई को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार को जमकर कोसा।सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते प्रदर्शन किया। सपा नेता अताउर्रहमान ने बताया कि मोदी जी चुनाव के समय एक नारा दिया था ।बहुत हुई महगाई की मार आपकी बार मोदी सरकार।केंद्र में जब से बीजेपी की सरकार बनी है जब से मंहगाई कम होने के जगह और बड़ा दिया है जिसके बाद से आम आदमी को रोज़ी रोटी का संकट सामने आ गया ।

वहीं उद्योगपति को फायदा पहुचाने के लिए केंद्र सरकार ने कृषि विरोधी बिल ले आयें जिसमे किसान बंधुआ मजदूर बनकर रह जायेगा।
जो किसान दिल्ली में आंदोलन कर रहे है उन्हें खालिस्तानी ,आन्दोलनजीवी कहा जा रहा है जो किसान देश की सही मायने में अर्थव्यवस्था है उसी को प्रताड़ित किया जा है।अताउर्रहमान ने बीजेपी विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि विधायक यहां के किसानों का मज़ाक बनाते हैं कि दिल्ली बॉर्डर पर जाकर शराब पीकर पिकनिक मनाने है चुनाव उन्हें यहां की जनता पिकनिक मनाने भेजेगी। समाजवादी पार्टी ने राज्यपाल से सम्बंधित ज्ञापन एस डी एम बहेड़ी रमेश चन्द्र को सौपकर नारेबाजी करते हुए वापस चले गए।

Report -Fazalur Rahman

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button