कानपुर संजीत अपहरण और हत्याकांड : सीएम योगी ने त्वरित एक्शन लेते हुए IPS अपर्णा गुप्ता समेत चार पुलिस अफसरों को किया सस्पेंड

  • IPS अपर्णा गुप्ता समेत चार पुलिस अफसर सस्पेंड
  • दोस्त ने किया था संजीत का अपहरण, बाद में की हत्या

Sanjit kidnapping & murder कानपुर : कानपुर में संजीत यादव अपहरण और हत्याकांड मामलें में योगी सरकार ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आईपीएस अफसर अपर्णा गुप्ता, तत्कालीन डिप्टी SP मनोज गुप्ता समेत 4 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है।

  • आपको बता दें कि करीब एक महीनें पहले अपहृत पैथोलॉजी कर्मी संजीत यादव की दोस्तों ने ही हत्या कर दी और शव को पांडु नदी में फेंक दिया।
  • गुरुवार रात पुलिस ने दो दोस्तों समेत चार युवकों और एक युवती को हिरासत में लिया है।
  • पूछताछ में आरोपितों ने 26 जून को ही हत्या करके शव पांडु नदी में बहाया जाना कबूल किया है।
  • वारदात को फिरौती की रकम के लिए अंजाम दिया गया।
  • इस घटना के बाद एक बार फिर से कानपुर पुलिस पर सवालिया निशान खड़े होनें लगे।
  • संजीत यादव की बहन का आरोप है कि थानेदार से लेकर पुलिस अफसर तक सभी भाई की मौत के जिम्मेदार हैं.
  • वहीं, पुलिस के मुताबिक अपहरण की साजिश में संजीत के ही कुछ दोस्त शामिल थे.

Sanjit kidnapping & murder पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर मीडिया के सामने पेश किया.

  • दो आरोपी महिलाओं में से भी एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
  • पुलिस के अनुसार, संजीत यादव के भागने की कोशिश के कारण आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी.
  • हालांकि, पुलिस ने फिरौती दिए जाने से इनकार किया है,
  • जबकि परिवार का आरोप है कि हमने 30 लाख रुपये की फिरौत दी थी.
  • जिसके बाद भी संजीत की हत्या कर दी गई.

पूरे मामले में पुलिस की लापरवाही एकदम साफ नजर आ रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ बर्रा और चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया. इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने नाराजगी जताई थी और उन्होंने आईपीएस अफसर समेत चार पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button