संजू सैमसन: राहुल द्रविड़ है मेरे गॉडफादर, विराट कोहली ने क्रिकेट को लेकर बदली सोच

भारत में क्रिकेट को किसी त्यौहार के बराबर माना जाता हैं। जिसमें हर साल कोई नया प्लेयर अपना झंडा आईपीएल या इंटरनेशनल मैच में जमा कर नाम कमाता है।

मुस्कान आज़मानी

भारत में क्रिकेट को किसी त्यौहार के बराबर माना जाता हैं। जिसमें हर साल कोई नया प्लेयर अपना झंडा आईपीएल या इंटरनेशनल मैच में जमा कर नाम कमाता है। कुछ सालों से केरल के संजू सैमसन आईपीएल के ऐसे खिलाड़ी हैं जो हर टीम की ख्वाहिश बने हुए हैं।
तो आइए जानते हैं अपनी अग्रेसिव और दमदार बैटिंग के लिए मशहूर संजू सैमसन का क्रिकेटर बनने का सफर…

पिता का मिला साथ

संजू विश्वनाथ सैमसन त्रिवेंद्रम, केरल के मिडिल क्लास फैमिली में पैदा हुए। चूंकि, इनके पिता सैमसन विश्वनाथ दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल थे, इसलिए वो कुछ साल दिल्ली में भी रहे।

पिता के रिटायरमेंट के बाद संजू अपने परिवार के साथ केरल में शिफ्ट हुए, जहां सेंट जोसेफ हायर सेकेंडरी स्कूल से इन्होंने पढ़ाई की।

आम भारतीय पिता से उलट सैमसन विश्वनाथ अपने बेटे की ख्वाहिश से बचपन में ही अच्छी तरह वाकिफ हो गए थे। इस कारण उन्होंने संजू को कभी क्रिकेट खेलने से नहीं रोका और हमेशा उनका साथ दिया।

13 साल की उम्र में बने केरल टीम का हिस्सा

पिता का सपोर्ट मिलने के बाद ही संजू अपने स्कूल की क्रिकेट टीम का हिस्सा बने। अपने उम्दा प्रदर्शन के बल पर मात्र 13 साल की उम्र में ही ये केरल स्टेट क्रिकेट टीम का हिस्सा बने।

अंडर-13 केरल में शतक बनाकर डेब्यू करने वाले संजू ने अगले 5 मैच में चार शतक लगाए। अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण उनको अंडर-14 में केरल टीम का कप्तान बनाया गया।

राहुल द्रविड़ बने गुरु

15 साल की उम्र से ही रणजी ट्रॉफी का हिस्सा बन गए थे संजू। रणजी के साथ ही इनकी प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर की शुरुआत हुई। अपनी प्रतिभा के कारण संजू को रणजी ट्रॉफी में सबसे कम उम्र के कप्तान बनने का गर्व हासिल हुआ और तब से ही ये राहुल द्रविड़ के साथ क्रिकेट खेलने लगे।

एक इंटरव्यू के दौरान संजू ने बताया था कि “राहुल हमेशा उनका आत्मविश्वास बढ़ाते थे। मुझे समझाते थे कि खुद के खेल पर हमेशा भरोसा रखो।” राहुल द्रविड़ को बड़ा भाई जैसा मानते हैं संजू सैमसन। यही कारण है कि जब संजू और चारुलता ने 22 दिसंबर 2018 में शादी की। उस वक्त बड़े भाई का फर्ज निभाते हुए राहुल द्रविड़ अकेले ऐसे क्रिकेटर थे जो उनकी शादी में शिरकत किए।

आईपीएल टीम की ख्वाहिश बने संजू

आईपीएल की टीमें अक्सर फ्रेश फेस और यंग टैलेंट का इंतजार करती है। यही कारण है कि आईपीएल लवर शाहरुख ने 2012 में संजू सैमसन को अपनी टीम केकेआर का हिस्सा बनाया। लेकिन उस वक्त उनको खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन साल 2013-14 के सीजन में राजस्थान के लिए बेहतरीन प्लेयर साबित हुए संजू। 3 साल तक राजस्थान का परमानेंट हिस्सा बने संजू को 2013 आईपीएल में “बेस्ट यंग प्लेयर ऑफ द सीजन” का खिताब मिला।

एक इंटरव्यू के दौरान संजू ने बताया था कि “वो हमेशा खुद पर भरोसा बनाए रखते हैं और खेलते वक्त ज़रूरी रन रेट नहीं बल्कि गेंद को देखते हैं।”

आईपीएल 2020 में संजू सैमसन अपने गेम से प्रशंसकों की चाहत बने हुए हैं। अपने बैट से छक्कों की बरसात करने वाले संजू का कहना है कि “वो 1 रन जल्दी नहीं लेते, बल्कि, चौका-छक्का ज्यादा मारने की कोशिश करते हैं।
संजू भले ही इंडियन टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं, लेकिन आईपीएल में उनकी परफॉर्मेंस कमाल की रही है।

क्रिकेट को लेकर विराट ने बदली सोच

संजू ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि भले ही मैं भारतीय टीम से दूर हूँ लेकिन आईपीएल में सीनियर प्लेयर्स के साथ खेलते हुए मैंने काफी कुछ सीखा है।
विराट के साथ अपना एक किस्सा शेयर करते हुए उन्होंने बताया था कि “विराट ने एक बार उनसे पूछा था कि कितने साल क्रिकेट खेल सकते हो तुम?”

25 साल के संजू ने उनको 10 साल और खेलने की बात बताई।

उस वक्त विराट ने समझाते हुए कहा था कि “10 साल बाद तुम बिल्कुल खाली हो जाओगे, जो मन है खाओगे और जहां मन है जाओगे। लेकिन ये 10 साल पूरी शिद्दत के साथ क्रिकेट खेलने पर ध्यान दो।”

इंडियन टीम में खेलना है सपना

आईपीएल में अपना परचम लहराने वाले संजू को आज तक भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला। इनको 2014, 2015 और 2020 में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। भले ही इनको इंटरनेशनल टीम में खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन संजू सैमसंग उभरते हुए खिलाड़ियों में से एक है। आईपीएल में उनका प्रदर्शन देखते हुए ये कहा जा सकता है कि भविष्य में इंडियन टीम के लिए संजू बहुत फायदेमंद खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button