500 ऑक्सीजन बेड वाला सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर मरीजों के लिए होगा शुरू

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कोरोना की दूसरी लहर ने विकराल रूप ले लिया है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बढ़ते संक्रमण के बीच देश ऑक्सीजन कमी से जूझ रहा है। इसी बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है।

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कोरोना की दूसरी लहर ने विकराल रूप ले लिया है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बढ़ते संक्रमण के बीच देश ऑक्सीजन कमी से जूझ रहा है। इसी बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है।

छतरपुर स्थित सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर को आज शुरू कर दिया जाएगा। यहि नहीं मरीजों के दाखिले को लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। जारी कि गई गाइडलाइन के अनुसार, अस्पताल में सीधे किसी भी मरीज का इलाज नहीं किया जाएगा। दिल्ली के सभी जिलों के सर्विलांस अफसर के आदेश के बाद ही यहां प्रवेश मिलेगा।

बताया जा रहा है कि आइटीबीपी द्वारा संचालित किए जा रहे है इस केयर सेंटर में शुरू में 500 बेड पर ही मरीजों का इलाज किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर के सभी बेड पर आक्सीजन की सुविधा उपलब्ध होगी। वहीं आने वाले अगले सप्ताह तक इनकी संख्या 1000 तक कर दी जाएगी।

आपको बता दें कि इसकी सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में मरीज यहां पहुंच गए थे। वहीं बाद में सभी मरीजों को बताया गया कि जिला सर्विलांस अधिकारी के आदेश के बाद ही संटर में प्रवेश मिलेगा।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button