बलिया : गांव गांव में गठित हो खेती बचाओ संघर्ष समिति – रामगोविंद चौधरी (नेता प्रतिपक्ष, समाजवादी पार्टी)

गांव गांव में गठित हो खेती बचाओ संघर्ष समिति – रामगोविंद चौधरी (नेता प्रतिपक्ष, समाजवादी पार्टी)

कारपोरेट और किसानों के बीच चल रहे इस आर पार के संघर्ष में तटस्थ रहने वालों को इतिहास नहीं क्षमा करेगा – नेता प्रतिपक्ष
बलिया। उत्तर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी (Ramgovind chaudhary) ने लोकतंत्र और समाजवाद में विश्वास करने वाले देश के सभी लोगों से अपील की है कि वह खेती बारी और किसानी की रक्षा के लिए गांव गांव में खेती बचाओ संघर्ष समितियों का गठन करें और किसान आंदोलन के साथ तन मन धन से जुड़े नहीं तो कारपोरेट समूह और किसानों के बीच चल रही इस आर पार की लड़ाई में किसान कमजोर पड़ जायेगा।

ये भी पढ़े-बुलंदशहर: किसान दिवस पर कृषि कानूनों के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने ऐसा जाहिर किया गुस्सा

बुधवार को देश के प्रथम किसान प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उत्तर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी (Ramgovind chaudhary) ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम हो या तानाशाही से मुक्ति का संग्राम, उसमें बागी बलिया और समाजवादियों की अग्रणीय भूमिका रही है।

कारपोरेट बनाम किसान के इस संघर्ष में भी बागी बलिया और समाजवादियों को अपनी इस अग्रणीय भूमिका के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेती बारी और किसानी बचाने के लिए चल रहे इस संघर्ष में इधर किसान हर रोज शहादत दे रहा है, उधर किसान का बेटा देश की सीमाओं की रक्षा में सरहद पर शहादत दे रहा है। दोनों को नमन कर विवादस्पद तीनों कृषि कानून वापस लेने की जगह अम्बानी और अडानी सरकार के मंत्री किसानों को देश विरोधी का सर्टिफिकेट दे रहे हैं। इसकी जितनी भी निन्दा की जाए कम है।

उत्तर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी (Ramgovind chaudhary) ने राष्ट्रकवि रामधारी दिनकर की कविता,
” समर क्षेत्र में नहीं पाप का भा गी केवल व्याध,
जो तटस्थ है समय लिखेगा उसका भी अपराध।”
का पाठ करते हुए बागी बलिया के साथियों और समाजवादियों से कहा कि इसे लेकर तटस्थ रहने वालों को भी इतिहास क्षमा नहीं करेगा।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button