उन्नाव: शादी के दूसरे दिन दुल्हन के साथ हुआ कुछ ऐसा जिसे जानकर आप भी रह जाएंगे दंग…

शादी के दूसरे दिन युवक की सड़क हादसे में मौत परिवार पर कहर बनकर टूट पड़ी।एकलौते बेटे की मौत की खबर से बेहाल हुआ परिवार।सुहागरात में बिना सूचना के घर से निकले युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी।

शादी के दूसरे दिन युवक की सड़क हादसे में मौत परिवार पर कहर बनकर टूट पड़ी। एकलौते बेटे की मौत की खबर से बेहाल हुआ परिवार। सुहागरात (Wedding night)में बिना सूचना के घर से निकले युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी (Sensation)।

उसकी बारात गुरुवार को वापस आई थी

बीघापुर थानाक्षेत्र के बेहटा भवानी गांव निवासी अशोक कुमार पांडे का 25 वर्षीय पुत्र सत्यम पांडे पाटन तहसील में तैनात एक लेखपाल के सहायक के रूप में काम करता था। उसकी बीते बुधवार को इसी थानाक्षेत्र के गांव गौरी निवासी कल्लू तिवारी की बेटी राखी से शुक्ला खेड़ा स्थित एक गेस्ट हाऊस से हुई थी। उसकी बारात गुरुवार को वापस आई थी।

ये भी पढ़े-खेसारी लाल ने कंगना को दिया मुंहतोड़ जवाब, लिखा- ए भाई, ई कंगना के कुछ न बुझाई…

कुर्ता-पायजामा व चप्पल पहनकर ही निकल गया

शुक्रवार रात घर में महिलाओं द्वारा मांगलिक कार्यक्रम किये जा रहे थे। सत्यम गांव के ही रहने वाले रजोल पांडे के यहां आयोजित तिलक समारोह में शामिल होने गया था। वहां से वह वापस घर आया और पत्नी से 20 मिनट में आने की बात कहकर बाइक से कुर्ता-पायजामा व चप्पल पहनकर ही निकल गया। घर से करीब छह किलोमीटर दूर उन्नाव-रायबरेली मार्ग स्थित कैंची मोड़ से कुछ दूर ओसियां गांव के पास वह किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।

देररात तक जब वह घर वापस नहीं लौटा तो स्वजन को चिता हुई। उधर, देररात करीब 12 बजे राहगीरों से पुलिस को एक युवक के हादसे में मौत की सूचना मिली तो पुलिस ने वहां पहुंचकर जांच की। उसके पास कोई कागज या मोबाइल आदि न मिलने से पहचान नहीं हो सकी। बाद में उसकी बाइक का नंबर ट्रेस कर उसके दोस्त जिसकी वह बाइक थी।

उसे पुलिस ने घटना की जानकारी दी। दोस्त की सूचना पर स्वजन वहां पहुंचे तो कोहराम मच गया। पिता अशोक निराला डिग्री कॉलेज में लाइब्रेरी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक जावेद अख्तर ने बताया कि प्रथम द्रष्टया मामला दुर्घटना का लग रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।

अगर परिवार के लोग कोई आशंका व्यक्त करते हैं तो उसके अनुसार आगे की जांच होगी। अभी तक किसी ने कोई आशंका जाहिर नहीं की है। चेन, अंगूठी व मोबाइल आदि घर पर रखकर गया था युवक सुहागरात (Wedding night) के समय घर में न रुककर अपनी अंगूठी, चेन, मोबाइल व पर्स आदि कमरे में रख सिर्फ कुर्ता-पायजामा व हवाई चप्पल पहनकर घर से निकलना किसी के गले नहीं उतर रहा है। इसके बाद घर से करीब सात किलोमीटर दूर उसका हादसे का शिकार होना भी लोगों में चर्चा का विषय बना रहा।

किसी का फोन आने पर घर से निकला और फिर नहीं लौटा

युवक की पत्नी राखी के पिता कल्लू तिवारी के अनुसार उसकी बेटी ने बताया कि घर से निकलने से पहले पित के मोबाइल पर किसी का फोन आया था। जिसके बाद वो 20 मिनट में आने की बात कह कर निकल गया। अब पुलिस युवक का मोबाइल कब्जे में लेकर नंबर ट्रेस करने की तैयारी में है।

बारात आने के दो दिन में ही निकली अंतिम यात्रा

दिवंगत की बारात बीते गुरुवार को ही बहू लेकर घर लौटी थी। इसके दूसरे दिन उसकी सड़क हादसे में मौत होने से शनिवार को उसकी अंतिम यात्रा निकली। यह देख स्वजन के अलावा पूरे गांव में मातम पसर गया।

पति का शव देख रोते हुए सूख गए नई नवेली दुल्हन के आसूं

शादी के दो दिन में ही पति की मौत होने से नई नवेली दुल्हन के रोते-रोत आसूं सूख चुके थे। अभी तो उसके हाथों की मेहंदी का रंग पूरी तरह से निखर भी नहीं सका था कि पति की मौत की खबर ने उसे नि:शब्द कर दिया।

Report- Sumit yadav

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button