अलीगढ़ : हजियापुर की गौशाला का शर्मसार करने वाला चेहरा आया सामने

अलीगढ़ तहसील खैर तहसील से मात्र 15 किलोमीटर की दूरी पर हजियापुर ग्राम पंचायत का मांजरा बलुआ पुर स्थित शिव गौशाला मैंबहुत ही शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई जो भी देखें उसके रोंगटे खड़े हो जाएंगे बेजुबान ऊपर अंतिम सांस लेते हुए जंगली जानवर किस तरह उनको खींच कर रख देते हैं।

अलीगढ़ तहसील खैर तहसील से मात्र 15 किलोमीटर की दूरी पर हजियापुर ग्राम पंचायत का मांजरा बलुआ पुर स्थित शिव गौशाला  में बहुत ही शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई हैं।तस्वीर कर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। बेजुबान ऊपर अंतिम सांस लेते हुए जंगली जानवर किस तरह उनको खींच कर रख देते हैं। 

लॉकडाउन की अफवाहों से लोगों के उड़े होश, फिर शुरू किया ये काम…

अगर यह नजारा देखना हो तो हजियापुर के पंचायत के माजरा बलुआपुर में देखने को मिला गोवंश से किस तरह जंगली जानवर रात्रि को गोवंश से खेलते हैं और कैसे रात्रि में युवा बच्चे गोवंश की जान बचाते हैं यह सब तस्वीरों में देखने को मिला योगी जी के लाख प्रयास के बाद भीअधिकारी आंखें बंद पड़े है। वहीं पर गांव के युवा बच्चों ने अधिकारियों को भी अवगत कराया लेकिन अधिकारने गौशाला की तरफ वापस मुड़कर भी नहीं देखा।

जिंदा गोवंश को खाने के लिए जंगली जानवर तारों को लांग कर बाड़े के अंदर आ जाते हैं

दरअसल अलीगढ़ के तहसील खैर मैं एक  ग्राम पंचायत उसका नाम हजियापुर ग्राम पंचायत मांजरा बलुआ पुर बताया जाता है यहां पर प्रधान के द्वारा बनाई गई गौशाला मैं गोवंश के साथ जो तस्वीर देखने को जिंदा गोवंश को खाने के लिए जंगली जानवर तारों को लांग कर बाड़े के अंदर आ जाते हैं और जिंदा गोवंश को अपना निवाला बना लेते हैं।

रात में युवा बच्चे ही पहरा देकर इस सर्दी में गोवंश की जान बचाते नजर आ रहे हैं। क्योंकि यह गौशाला जोकि जंगलों के बीचो बीच बनी हुई है गांव वालों का कहना है या तो यहां व्यवस्था की जाए अन्यथा यहां से हटा दी जाए क्योंकि यह तस्वीर हम देख नहीं पाते हैं।  इस कारण हम रात को गौशाला केआसपास पहरा देकर है। उनकी जान बचाते अगर पानी की बात की जाए तो गौशाला के पास तलाब तो बनवाया गया था लेकिन तालाब में पानी नहीं है चारा तो है लेकिन चारे को काटने की मशीन उपलब्ध नहीं है ना ही कोई प्रधान द्वारा नियुक्ति किया गया कोई व्यक्ति भी नहीं है।

गांव से चंदा इकट्ठा कर वहां पर

वह वास्तविक तस्वीर दिल को दहलाने वाली है क्योंकि वहां पर गोवंश जो बीमार हो जाते हैं ना तो वहां पर किसी डॉक्टर का इंतजाम है नाही किसी सरकारी संस्था कि वहां सेवा कोई भी उपलब्ध नहीं कराई जाती है। बस वहां पर जो सेवा में लगे हुए बच्चे हैं वे युवा बच्चे ही गांव से चंदा इकट्ठा कर वहां पर लाइट की व्यवस्था की और चारे की व्यवस्था की लेकिन वहां का ग्राम प्रधान तथा विकास अधिकारी कभी भी गौशाला की तरफ झांकता तक नहीं गांव वालों ने एसडीएम तथा डीएम तक सूचना तक दी है लेकिन वहां पर आज तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है।

गोवंश की हालत में सुधार होने का नाम नहीं आ रहा है

गांव वाले मृतक गोवंश को वहीं पर फावड़े से गड्ढा खोद दफना देते हैं अगर गोवंश की स्थिति देखी जाए तोआदित्य योगी नाथ मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद भी गोवंश की हालत में सुधार होने का नाम नहीं आ रहा है आखिर ऐसे लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कब होगी कार्रवाई क्या इसी तरह गोवंश तड़पते रहेंगे एसडीएम ने बताया कि जो वीडियो वायरल है पुरानी वीडियो है वहां पर जब कार्य देखे गए तो कार्यकुशलता पाई गई।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button