कलयुगी बेटा बना हैवान, अपनी माँ के साथ किया ये दिल दहला देने वाला काम

एक कहावत आपने सुनी होगी की बेटा कुपूत हो सकता है लेकिन माँ कुपूत नहीं हो सकती। उसकी तो जान ही अपने बेटो में बसती है। आज हम जिस घटना की बात करने जा रहे है यकीनन ये घटना आपकी रूह हो हिला कर रख देगी।

एक कहावत को आपने सुनी ही होगी कि बेटा (son) कुपूत हो सकता है लेकिन माँ कुपूत नहीं हो सकती। उसकी तो जान ही अपने बेटो में बसती है। आज हम जिस घटना की बात करने जा रहे है यकीनन ये घटना आपकी रूह को हिला कर रख देगी। 

आप सोचने को मजबूर हो जायेंगे कि एक बेटे (son) के ऊपर ऐसी हैवानियत सवार हो गयी की वह अपनी ही माँ की जान का दुश्मन बन बैठा। वो भी इस कदर। 17 साल के नाबालिग ने अपनी पर एक नहीं दो नहीं बल्कि 118 बार चाकू से हमला किया।  बेटे के ऊपर इतनी हैवीनियत सवार हो गयी वह तब तक अपनी माँ पर चाकू से वार करता रहा जब तक उसकी जान नहीं निकल गयी।

चाकू से हमला करने की यह घटना इंग्लैंड के हैंपशायर की है

घटना के बाद लड़के (son) ने पुलिस को फोन भी किया और कहा कि बॉडी बैग लेकर आना।  मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार लड़का एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करता था। मां पर 118 बार चाकू से हमला करने की यह घटना इंग्लैंड के हैंपशायर की है।

कस्टडी में रहने के दौरान ही रोवन की मौत हो गई थी

बेटे रोवन थॉम्पसन ने मां जोआना थॉम्पसन पर तब हमला किया जब वह सुबह-सुबह टहलकर वापस घर लौटी थीं। वहीं, घटना के तीन महीने बाद कस्टडी में रहने के दौरान ही रोवन की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़े-लाल किताब के इन टोटको से मिनटों में बदल जाएंगी आपकी किस्मत…

रिपोर्ट के मुताबिक, 50 साल की जोआना को पहले गला दबाकर अचेत कर दिया गया था। इसके बाद उसके ऊपर कई चाकुओं से हमले किए गए। यह घटना पिछले साल जुलाई की है, लेकिन इसी हफ्ते सुनवाई के दौरान हादसे से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक हुई है।

सुनवाई के दौरान यह भी पता चला है कि रोवन, पिता के साथ अलग जगह पर रहा था और मां से मुलाकात के लिए आया था। रोवन ने मां की हत्या के बाद जब पुलिस को कॉल किया तो पूरी तरह शांत था और सामान्य आवाज में उसने जानकारी दी- ‘मैंने अभी अभी अपनी मां को मार दिया है।

मैंने उसका गला दबाया और फिर कई चाकुओं से हमला किया।’रोवन को गिरफ्तार करने वाले पुलिस अफसर ने बताया कि जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो वह लड़का बिल्कुल शांत था और ऐसा लग रहा था जैसे वह अपनी बिल्ली को लेकर अधिक चिंतित है। जांच के दौरान यह भी पता चला कि रोवन को पहले मानसिक समस्याओं की वजह से मेंटल हेल्थ हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था और घटना से पहले की रात मां से उसकी बहस भी हुई थी।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button