मथुरा: काली पट्टी बांधकर घर के बाहर ही धरने पर बैठे सपा कार्यकर्ता

आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आव्हान पर प्रदेश भर में सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को जिला मुख्यालय पर किसानों के समर्थन में धरना प्रदर्शन करना है।

मथुरा।आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आव्हान पर प्रदेश भर में सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं (Samajwadi Party workers) को जिला मुख्यालय पर किसानों के समर्थन में धरना प्रदर्शन करना है। स्थानीय पुलिस ने जनपद के नेताओ को घरों में ही नजरबंद कर दिया।

संविधान को तार तार करने वाले सरकार का लोकतांत्रिक व्यवस्था में आस्था ना होना भी देश के लिये घातक हैं। बीजेपी पुलिस कानून व्यवस्था के अपने काम को छोडकर राजनीतिक उपयोग में लगा दी है ये कहना है सपा नेता प्रदीप चौधरी का सुबह उठते ही घर पुलिस आ जाती है।

ये भी पढ़े-बड़ी खबर: CBI कस्टडी से गायब 103 किलो सोना, CID करेगी जांच

सरकार पुलिस के दम पर लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है

पता नही किन लोगों की शह पर मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है।  आज फिर सुबह 3:00 बजे से प्रदीप चौधरी पूर्व प्रत्याशी गोवर्धन विधानसभा के घर पर पुलिस लगी है।  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आने अखिलेश यादव जी के आह्वान पर होने वाले धरना प्रदर्शन हुए जा रहे थे लेकिन यह सरकार पुलिस के दम पर लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है तथा समाजवादी आंदोलन को दबाना चाहती है।

योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया

काफी प्रयास किया लेकिन पुलिस ने घर से नहीं जाने दिया और नजर बंद कर दिया जिसको लेकर ने अपने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ काली पट्टी बांधकर घर के बाहर ही धरने पर बैठ गया तथा योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया। हम लोग योगी आदित्यनाथ सेना उनकी सरकार सेना पुलिस से डरने वाले नहीं है।

 

हम लोकतंत्र एवं संविधान में भरोसा रखते हैं। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की नीतियों को मानने वाले चौधरी चरण सिंह जी के आदर्शों पर चलने वाले हैं और लोहिया जी की विचारधारा के साथ चलते हैं।  इसलिए हमको कोई दबा नहीं सकता कुचल नहीं सकता जनता के बीच में किसानों के मुद्दों को उठाते रहेंगे।  सरकारी प्रयास करती है कि हम जनता के बीच में आ जाएं लेकिन हम डरने वाले नहीं हो दबने वाले नहीं हैं।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button