एक दिन के लिए उत्तराखंड की मुख्यमंत्री बनेंगी सृष्टि गोस्वामी, विधानसभा में…

आपने साल 2001 में आई बॉलीवुड फिल्म नायक अगर देखी होगी तो आपको याद होगा कि, उसमें अनिल कपूर 24 घंटे के लिए राज्य के सीएम बनते हैं और इन 24 घंटों में वो मुख्यमंत्री को भी भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार करवा देते हैं.

आपने साल 2001 में आई बॉलीवुड फिल्म नायक अगर देखी होगी तो आपको याद होगा कि, उसमें अनिल कपूर 24 घंटे के लिए राज्य के सीएम बनते हैं और इन 24 घंटों में वो मुख्यमंत्री को भी भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार करवा देते हैं. ये बातें तो फिल्मी हैं लेकिन अब जो हम आपको बताने जा रहे हैं वो रियल लाइफ में होने जा रहे है. जी हां, उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की रहने वालीं सृष्टि गोस्वामी (Srishti goswami) एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं. ये निर्देश खुद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिए हैं. सीएम बनने के साथ ही विधानसभा में बाल विधानसभा का आयोजन भी किया जाएगा. जिसमें एक दर्जन विभाग अपने विभागों का लेखा-जोखा पेश करेंगे.

बता दें कि, 24 जनवरी को बालिका दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर सृष्टि गोस्वामी (Srishti goswami) को एक दिन के बाल मुख्यमंत्री की कुर्सी सौंपी जाएगी. उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने इसको लेकर मुख्य सचिव ओमप्रकाश को पत्र लिखा है. उन्होंने बताया कि, 24 जनवरी को बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए आयोग एक होनहार छात्रा को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी है.

आपको बता दें कि, सृष्ति गोस्वामी (Srishti goswami) बहादराबाद के दौलतपुर गांव की रहने वाली हैं और बीएसएम पीजी कॉलेज, रुड़की में बीएससी एग्रीकल्चर कर रही हैं. साल 2018 में बाल विधायकों की तरफ से उनका चयन किया गया था. बाल विधानसभा हर तीन साल में एक बार आयोजित की जाती है.

ये भी पढ़ें-  प्रतापगढ़ : 12 पुलिस वालों पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश

बाल मुख्यमंत्री बनने के दौरान सृष्टि गोस्वामी (Srishti goswami) उत्तराखंड के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी. इसके लिए नामित विभाग के अधिकारी बाल विधानसभा में पांच-पांच मिनट की प्रस्तुति देंगे. ये बाल विधानसभा दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे तक चलेगी.

इस दौरान लोक निर्माण विभाग डोबरा-चांठी समेत अन्य पुलों से संबंधित प्रगति रिपोर्ट पेश करेगा. पर्यटन विकास परिषद होम स्टे योजना की जानकारी देगा. उरेडा ऊर्जा पार्क और सोलर विकास कार्यों की प्रस्तुति करेगा. इसके अलावा अन्य विभाग भी प्रस्तुति देंगे.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button