गोंडा: नोडल अधिकारी के निरीक्षण से हड़कंप

खबर गोंडा से है जहां आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नामित नोडल अधिकारी कृषि उत्पादन आयुक्त उत्तर प्रदेश आलोक सिन्हा गोंडा पहुंच कर अधिकारियों के साथ मीटिंग की उसके बाद उन्होंने तीन धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया।

खबर गोंडा से है जहां आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नामित नोडल अधिकारी कृषि उत्पादन आयुक्त उत्तर प्रदेश आलोक सिन्हा गोंडा पहुंच कर अधिकारियों के साथ मीटिंग की उसके बाद उन्होंने तीन धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण (inspection) किया।

तरबगंज सीएससी का भी निरीक्षण किया

धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण करने से हड़कंप मच गया। धान क्रय केंद्र पर धान बेचने आए किसानों से उन्होंने बात किया उनकी समस्याओं को जाना। तरबगंज सीएससी का भी निरीक्षण (inspection) किया।

सीएससी प्रभारी को निर्देशित किया

जहां सीएससी में बन रहे कोविड-19 के कोल्ड चैन का निरीक्षण किया उसमें ड्राई एरिया ना होने से नोडल अधिकारी ने नाराजगी जताई और सीएससी प्रभारी को निर्देशित किया। उसके बाद नोडल अधिकारी आलोक सिन्हा बेलसर ब्लाक के अंतर्गत आदर्श गौशाला बदलापुर का निरीक्षण (inspection)  किया और गौशाला की तारीफ करते हुये उन्होंने जिलाधिकारी व सीडीओ से कहा कि जिले में ऐसी गौशाला होनी चाहिए।

ये भी पढ़े-बड़ी खबर: आंदोलन कर रहे किसानों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर लाठियों से पीटा

उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि आईआईटी कानपुर द्वारा विकसित तकनीक जिसमें गौवंशों के माध्यम से विद्युत उत्पादन किया जा सकता है को लागू कराने के लिए व्यक्तिगत रूचि लेकर काम कराएं जिससे निराश्रित गौवंशों के माध्यम से बिजली पैदा की जा सके।

नितिन बंसल व सीडीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे

निरीक्षण के दौरान ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक गोण्डा को निर्देश दिए कि जीएसटी चोरी करने वालों के खिलाफ गहन अभियान चलाकर कानूनी कार्यवाही करें। नामित नोडल अधिकारी कृषि उत्पादन आयुक्त उत्तर प्रदेश आलोक सिन्हा के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉक्टर नितिन बंसल व सीडीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

महात्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी एवं प्रगति की समीक्षा

वहीं नामित नोडल अधिकारी के निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे गोंडा जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल ने बताया कि शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी कृषि उत्पादन आयुक्त उत्तर प्रदेश आलोक सिन्हा गोंडा पहुंच कर अधिकारियों के साथ मीटिंग की सरकार द्वारा चलाई जा रही महात्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी एवं प्रगति की समीक्षा की।

उसके उन्होंने आदर्श गौशाला का निरीक्षण किया जहां उनको सारी सुविधाएं ठीक मिली उन्होंने गौशाले का तारीफ भी किया उसके बाद उन्होंने धान क्रय केंद्र के तीन सेंटर का निरीक्षण किया।

वहां पर ध्यान बेचने आए किसानों से बात की उनकी समस्या जानी उनकी समस्या का निस्तारण करने का निर्देश दिया। सीएससी तरबगंज में बन रहे कोविड-19 के कोल्ड चैन का निरीक्षण किया उसमें ड्राई एरिया ना होने से नोडल अधिकारी ने नाराजगी जताई और सीएससी प्रभारी को निर्देशित किया।

Report – अतुल कुमार यादव

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button