सुलतानपुर : अब्बाजान पर नरेश उत्तम का बयान: योगी को बताया संवेदनहीन…

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आज समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल जिले की पांचों विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आज समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल जिले की पांचों विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने सीएम योगी के अब्बाजान वाले बयान पर मीडिया से कहा मुख्यमंत्री अपने पिता के स्वर्गवास पर भी नही गए थे ऐसे मुख्यमंत्री के बारे में हम क्या कहें।

बताते चलें कि सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बीजेपी को लेकर कहा विनाश कॉले विपरीत बुद्धि,भारतीय जनता पार्टी की उल्टी गिनती शुरु हो गई है़। इनका विकास जनता को दिखाई दे रहा है़, महंगाई बढ़ाकर, भ्रष्टाचार बढ़ाकर, अपराध बढ़ाकर, किसानों की फसलें लूटकर, कुटीर उद्योगों को बंदकर के भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश को तहस-नहस कर दिया,आगामी चुनाव में पता चल जाएगा!

तो वही उन्होंने ये भी कहा कि वो अपने ऊपर जितने अपराध के मुकदमे हैं, मुख्यमंत्री और मंत्री अपने आप ही वापस कर लेते हैं। ऐसे लोगों से क्या उम्मीद की जा सकती है़ जो भारत के लोकतंत्र पर सविधान पर, न्यायपालिका पर भरोसा नही करते। नरेश उत्तम ने कहा 2022 का चुनाव विकास के मुद्दे, रोजगार के मुद्दे, किसानों और नवजवानों के मुद्दे पर होगा। उन्होंने किसानों और नवजवानों से अपील किया है़ कि उत्तर प्रदेश और देश में गरीबी बढ़ी है़ गरीबी बढ़ने का कारण है़ बेकारी-बेरोजगारी भारतीय जनता पार्टी ने सरकारी तंत्र को बर्बाद कर दिया।

तो वही दूसरी तरफ सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के सामने ही होने लगी अनुशासनहीनता,माहौल हुआ अराजक होते होते बचा समाजवादी पार्टी के नए नेताओं ने खड़ी की मुसीबत,नगर के खुर्शीद क्लब में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के संबोधन के दौरान पूर्व सांसद ताहिर खान व पूर्व विधायक अनूप संडा के समर्थकों ने अराजकता की हद पार कर दी। हाथों में तख्तियां लेकर भाषण में खलल डालते रहे,समर्थकों ने तख्तियां लहराते हुए कार्यक्रम को डिस्टर्ब करने का प्रयास किया।कई बार प्रदेश अध्यक्ष सम्बोधन के दौरान असहज भी हुए।प्रदेश अध्यक्ष के भाषण के दौरान अपने अपने खेमे के लोग जिंदाबाद के नारे लगाते रहे इसके बाद पूर्व सांसद ताहिर खां और पूर्व विधायक अनूप संडा ने अपने अपने समर्थकों को समझाते हुए शान्त रहने की अपील की तब कही जाकर समर्थक शांत हुए इससे इशपष्ट हो गया कि पार्टी खेमे में भी सपाई कई खेमे में बटे हुए हैं बताते चलें कि बीते दिन पार्टी कार्यालय में हुए प्रेस कांफ्रेंस में भी अराजकता का माहौल देखने को मिला था !

Report-Santosh Pandey

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button