सुल्तानपुर : महात्मा गांधी की शहादत दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने किया ये काम

खबर सुल्तानपुर से है जहाँ शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने एक दिवसीय उपवास रखकर महात्मा गांधीजी एवं किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और इसके साथ ही दिल्ली में हुई हिंसा की घटनाओं के प्रति खेद प्रकट किया गया।

खबर सुल्तानपुर (Sultanpur) से है जहाँ शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi ) की शहादत दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने एक दिवसीय उपवास रखकर महात्मा गांधी जी (Mahatma Gandhi)एवं किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और इसके साथ ही दिल्ली में हुई हिंसा की घटनाओं के प्रति खेद प्रकट किया गया।

बताते चलें कि इस मौके पर किसान नेता बाबूराम यादव ने कहा कि पूज्य बापूजी के हत्यारे आज भी जिंदा है और वे किसान आंदोलन पर हमला कर रहे हैं।उनके इस हमले का किसान और आम जनता मिलकर मुकाबला करेगी और किसान आंदोलन को बदनाम करनें की साजिश को बेनकाब किया जायेगा।समिति के संयोजक शारदा प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि जिन मूल्यों को लेकर महात्मा गांधी जी (Mahatma Gandhi) ने अपनी शहादत दी आज उसी को तार-तार किया जा रहा।शांतिपूर्ण तरीके से चल रहे किसान आंदोलन में अपनें गुंडों को भेजकर सरकार द्वारा आंदोलन को बदनाम करनें की जो कोशिश की गयी उसका पर्दाफाश हो चुका है।

ये भी पढ़े-राहुल देश को हिंसा की आग में झोंकने का प्रयास कर रहे: स्मृति ईरानी

इसके साथ ही राधेश्याम वर्मा ने कहा कि महात्मा गांधीजी (Mahatma Gandhi) की शहादत पर हम संकल्प लेते हैं कि हम कानूनों की वापसी तक और और MSP को कानून बनाये जाने तक इस आंदोलन को शांतिपूर्ण तरीके से चलाते रहेगें।रमाशंकर चौधरी ने कहा कि यह सरकार दबंगई पर उतर आयी है।पूज्य बापू जी के विचारों से प्रेणना लेते हुये हम आंदोलन को और अधिक संगठित करेंगें।सौरभ मिश्रा ने कहा कि बापू जी से सीख लेते हुए हमें शांतिपूर्ण तरीके से बड़ी और लंबी लड़ाई के लिए संकल्प लेनें की जरूरत है।कर्मराज दुबे ने कहा कि सरकार आंदोलन का जितना दमन करेगी आंदोलन उतना ही अधिक तीव्र होगा।रूपेश शुक्ला ने कहा कि किसान लड़ेगा और जीतेगा।आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से चलता रहेगा,आज के उपवास में उमेश चंद्र मिश्र,राजबहादुर यादव,रूपेश शुक्ला,शिवनाथ मिश्रा,हरीलाल सोनी,सौरभ मिश्रा,नोमान खान,शकील,विवेक विक्रम,शशांक,राजीव तिवारी,रामकृष्ण,पार्थ द्विवेदी,कमालुद्दीन आदि मौजूद रहे।

Report-Santosh Pandey

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button