कौशांबी: इलाज कराकर घर जा रहे युवक पर सांड ने किया हमला, वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह

कौशांबी जनपद में आवारा सांड ने एक युवक कि उस समय जान ले ली जब वह अपना इलाज़ करा कर वापस लौट रहा था। समय से एम्बुलेंस नही पहुचने से नाराज़ परिजनों ने मंझनपुर धाता मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।

battle of life : कौशांबी जनपद में आवारा सांड (bull) ने एक युवक कि उस समय जान ले ली जब वह अपना इलाज़ करा कर वापस लौट रहा था। समय से एम्बुलेंस नहीं पहुंचने से नाराज़ परिजनों ने मंझनपुर धाता मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।

ग्रमीणों की मांग थी कि उनके गांव में गौशाला बनाई जाए। सूचना पर पहुची मंझनपुर पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। 

बताया जा रहा हैं कि हिसामपुर बाहरे मऊ गांव का रहने वाला जगजीत साइकिल से इलाज़ कराने देवखरपुर गया हुआ था। वापस लौटते समय दुवरा चौराहा पर खडा एक आवारा सांड (bull)  ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।

लोगों ने लाठी-डंडा लेकर सड़ को मौके से भगा दिया

जिससे युवक ज़मीन पर गिर पड़ा। किसान जगजीत जब तक संभाल पता, साड़ (bull) ने दोबारा हमला कर दिया। युवक वही लहूलुहान हालत में पड़ा रहा। चौराहा पर मौजूद लोगों ने लाठी-डंडा लेकर सड़ को मौके से भगा दिया। मौजूद लोगों ने 108 एम्बुलेंस को कॉल कर बुलाया, लेकिन एक घंटे बीत जाने के बाद भी एम्बुलेंस नही पहोंची।

ये भी पढ़े-खेसारी लाल ने कंगना को दिया मुंहतोड़ जवाब, लिखा- ए भाई, ई कंगना के कुछ न बुझाई…

काफ़ी देर तक इलाज़ नही मिलने पर युवक ने वही दम तोड़ दिया। एम्बुलेंस की लापरवाही से नाराज़ ग्रमीणों ने दुवरा चौराहा जाम कर दिया। जाम की सूचना पर मंझनपुर पुलिस मौके पर पहुच गयी। तथा ग्रमीणों को समझा-बुझा कर चक्काजाम खुलवाया। इस दौरान घाटों लगे जाम से राहगीर परेशान रहे।

रिपोर्ट – सैफ रिज़वी 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button