इस करवाचौथ अपने बालों को दे नया लुक, एक बार जरुर ट्राई करे ये हेयर स्टाइल

चाहे कोई भी अवसर हो, ऊपर से नीचे तक पूरी तरह से तैयार हो जाने के बाद एक परफेक्ट हेयर स्टाइल के बीना सब अधूरा लगेगा। पर अगर आप अपने बालों के साथ कुछ नया करना चाहते हैं ,तो आप अपने बालों को रंग-बिरंगे फूलों से बने सुंदर गजरों से सजा सकते हैं। ऐसे में बालों में फ्लावर बन बनाना एक परफेक्ट हेयर स्टाइल के रूप में साबित हो सकता है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि हेयर बन किस तरह से बना है, यह एक साड़ी या लहंगे के पर तो खूबसूरत ही लगेगा। बन हेयरस्टाइल भी ब्राइड्स द्वारा सबसे पसंदीदा हेयर स्टाइल है। 

गेंदे के फूल
गेंदे के फूल आपके बालों के लिए एक आदर्श आभूषण हैं. यह उज्ज्वल और जीवंत है और आपको भी यह उतना ही जीवंत बनाते हैं. गेंदे का एक धागा आपके बालों के गोले के चारों ओर गोल हो सकता है और यह फूल रेशम की साड़ियों और लहंगे के साथ अच्छा लगता है. यह काफी सुंदर और देसी लुक देता है.

ऑर्किड के फूल
ऑर्किड एक इंटरनेशनल फूल हैं लेकिन ये देसी आउटफिट के साथ अच्छे लगते हैं. यदि आप एक झिलमिलाता लहंगा पहने हुए हैं, तो आप ऑर्किड के साथ सजी हुई एक हेयर स्टाइल के साथ लुक को पूरा कर सकती हैं. अन्य फूलों के विपरीत, इनमें से केवल दो या तीन का उपयोग अपने बन के किनारे पर करें. इसके अलावा यह स्टाइलिश ऑउटफिट्स पर भी काफी फबते हैं.

गुलाब का फूल
गुलाब का फूल लगभग सभी को पसंद होता है. गुलाब शान, सुंदरता और प्रेम का प्रतीक है. किसी भी प्रकार की साड़ी या लहंगे के साथ विशेष रूप से लाल गुलाब बहुत खूबसूरत लगते हैं. बन के एक तरफ या पूरे केश पर गुलाब का एक गुच्छा टाक कर आप गजब ढा सकती हैं. इतना ही नहीं ये हेयरस्टाइल तस्वीरों में भी अच्छी लगती है.

हाइड्रेंजिया के फूल
जब से लोगों ने अनुष्का शर्मा को उनकी शादी के दिन इन हाइड्रेंजिया फूलों से सजे देखा है, तब से महिलाएं हाइड्रेंजस के फूल पर पागल हो गई हैं. ये बहुत ही अलग और सुंदर लगते हैं. लहंगा हो या पारंपरिक साड़ियां या कोई अनारकली सूट यह सब के साथ आपके बालों में फबते हैं. आप अपने पूरे बन को हाइड्रेंजिया के फूलों के साथ कवर कर सकती हैं या एक फूल को बन के नीचे दबा कर लगा सकती हैं.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button