गरुड़ पुराण में बताई गई हैं अच्‍छी पत्‍नी की ये पहचान, हर किसी को पता होनी चाहिए…

गरुड़ पुराण की बातों को अगर जीवन में आत्मसात कर लिया जाए तो मनुष्य प्रगित व तरक्की प्राप्त कर सकता है।

गरुड़ पुराण की बातों को अगर जीवन में आत्मसात कर लिया जाए तो मनुष्य प्रगित व तरक्की प्राप्त कर सकता है। यानि जीवन में सफलता की सीढ़ियां चढ़नी हो तो इस पुराण का अनुसरण अवश्य तौर पर करना ही चाहिए। इसमें सुलक्षणा पत्‍नी और सत्‍पुरुषों की कुछ पहचान बताई गई हैं। आज हम इन्‍हीं के बारे में आपसे बात करने जा रहे हैं।

1. जो पत्‍नी गृह कार्य में दक्ष हो, जो मीठा बोलती हो, जो पति को प्राण से भी ज्‍यादा चाहती हो और जो पत्‍नी पति की बात मानती हो, वही अच्‍छी और सुशील पत्‍नी है।

2. जो पत्‍नी घर के लोगों का ध्‍यान रखती है और घर के सभी कार्यों को अच्‍छी प्रकार से करती है। घर आए अतिथियों को अच्‍छे से स्‍वागत करती है और कम संसाधनों में भी घर को सुख शांति के साथ मैनेज करती है, ऐसे पत्‍नी को गरुड़ पुराण के हिसाब से श्रेष्‍ठ माना जाता है। ऐसे गुणों वाली पत्नियां अपने पति को सबसे प्रिय होती हैं।

3.हर पत्‍नी को सदैव अपने पति से संयमित भाषा में बात करनी चाहिए। पति से संयमित भाषा में बात करने वाली पत्नियां पति को बेहद प्रिय होती हैं। पत्नियों के साथ ही यह बात पति पर भी लागू होती है। वे पति जो हर मामले में अपनी पत्‍नी की सलाह लेकर काम करते हैं और पत्‍नी के साथ प्‍यार से पेश आते हैं, ऐसे घरों में आपसी सदव्‍यवहार बना रहता है और सुख समृद्धि स्‍थापित होती है।

4.जो पत्‍नी अपने पति की हर आज्ञा का पालन करती है, ऐसी पत्‍नी हर पति को प्रिय होती है। धर्म ग्रंथों में ऐसी पत्‍नी को पतिव्रता पत्‍नी कहा गया है। इसका अर्थ यह नहीं है कि पति की गलत बात भी मानी जाए। पत्‍नी का कर्तव्‍य यह भी होता है कि अगर पति कुछ गलत करने जा रहा है तो उसे रोके और उसे सही रास्‍ता दिखाए।

5.ऐसी पत्‍नी जो धर्म के मार्ग पर चलकर अपने पति और बच्‍चों का ध्यान रखती है, और जो रोजाना पूजापाठ करने के बाद ही आहार ग्रहण करती है, ऐसी पत्‍नी को शास्‍त्रों में श्रेष्‍ठ माना गया है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button