कौशांबी: ज़िले में हुआ दर्दनाक हादसा, करंट की चपेट में आई महिला, हुई मौत

कौशांबी ज़िले में करंट की चपेट में आने से माँ-बेटी गंभीर रूप से झुलस गई। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि बेटी का इलाज़ जिला अस्पताल में चल रहा हैं। विधुत विभाग की लापरवाही से नाराज़ ग्रमीणों ने गांव में जमकर हंगामा किया। ग्रमीण जिला अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं।

कौशांबी ज़िले में करंट की चपेट में आने से माँ-बेटी गंभीर रूप से झुलस गई। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि बेटी का इलाज़ जिला अस्पताल में चल रहा हैं। विधुत विभाग की लापरवाही से नाराज़ ग्रमीणों ने गांव में जमकर हंगामा किया। ग्रमीण जिला अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं। इंसाफ नही मिलने तक परिवार ने शव को उठाने से इनकार कर दिया हैं। इसके बाद अधिकारियों में हड़कम्प मचा हुआ हैं। झुलसी किशोरी से मिलने जिला अस्पताल गए डीएम ने 5 लाख की मुआवजा राशि देने की बात कही।

मंझनपुर थाना क्षेत्र के मलाका पिजरी गांव के रहने वाले बद्री प्रसाद किसान हैं। उनकी पत्नी श्यामकली 52 वर्ष और बेटी 8 वर्ष सुबह खेत काम करने गयी थी। आवारा पशुओं से फसल को बचाने के लिये खेत मे लोहे की कटीली तार लगाई गई थी। बताया जा रहा हैं कि तार से सटा विधुत विभाग का पोल लगा हुआ हैं। आज अचानक उसमे करंट उतर आया। खेत मे आलू की निराई कर रही माँ-बेटी करंट की चपेट में आई। जिससे महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। जबकि बेटी गंभीर रूप से झुलस गई। ग्रमीणों ने किसी तरफ किशोरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहा पर उसका इलाज़ चल रहा हैं। उधर विधुत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा कर ग्रमीणों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुचे पुलिस कर्मियों को शव नही उठाने दिया। ग्रामीण डीएम को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि डीएम गांव आ कर उनको आश्वासन दे । हालांकि झुलसी किशोरी देखने जिला अस्पलात पहुची डीएम अमित कुमार सिंह ने 5 लाख सहायता राशि देने के लिये कहा।

Report : Saiz Rizvi

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button