उन्नाव : DM का ऐलान, उद्यमों को मिलेगी 72 घंटे में संचालन की अनुमति

जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम की स्थापना व संचालन प्रक्रिया को सरलीकरण करने हेतु जनपद स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम की स्थापना व संचालन प्रक्रिया को सरलीकरण करने हेतु जनपद स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

ये भी पढ़े- बलिया: खाद्य विभाग की लगातार छापेमारी से मिलावटखोर व्यापारियों में हड़कंप

बैठक में उपायुक्त उद्योग, सविता भारती रंजन ने अवगत कराया कि मुख्य सचिव, उ0प्र0 शासन के पत्रांक संख्या 468/18-2-2020-12(ल0उ0)/2019 दिनांक 20 सितम्बर, 2020 द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम, उद्यम की स्थापना व संचालन प्रक्रिया को सरलीकृत करने के लिए अपेक्षित कतिपय अनुमोदनांे, निरीक्षणों एवं उनसे सम्बंधित व आनुशंगिक मामलों से छूट प्रदान करने हेतु उ0प्र0, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम, उद्यम (स्थापना एवं सरलीकरण) अधिनियम-2020 लागू किया गया है। अधिनियम के द्वारा प्रदेश में एम0एस0एम0ई0 के नवीन उद्यम विस्तारीकरण व विविधीकरण हेतु अभिस्वीकृति प्राप्त करने के जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र में जमा किया जायेगा। सम्बंधित समस्त विभाग द्वारा 48 घण्टे के अन्दर प्रोविजनल स्वीकृति दी जाएगी तथा आवेदन प्राप्त करने के 72 घण्टे के अन्दर जिला स्तरीय समिति के समक्ष समस्त प्रपत्रों को प्रस्तुत करते हुए अभिस्वीकृत जिलाधिकारी के हस्ताक्षर से जारी की जाएगी। यह अभिस्वीकृति जारी किये जाने के उपरान्त उद्यमी को अपना उद्यम संचालन आरम्भ करने की प्रारम्भिक सहमति प्राप्त हो जाएगी तथा अगले 1000 दिवसों में अंतिम स्वीकृति प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों को वांछित प्रक्रिया का पालन करने हेतु निर्धारित समय सीमा का ध्यान रखने के लिए विशेष सावधान रहने हेतु निर्देशित किया। उन्होनें उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि शासनादेश का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने हेतु निर्देशित किया ताकि अधिकाधिक संख्या में उद्यमी इस नवीन पहल से लाभान्वित हो सकें।

समिति सदस्य में क्रमशः उप-जिलाधिकारी, पुरवा, बीघापुर, सफीपुर, बाँगरमऊ, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, क्षेत्रीय अधिकारी, उ0प्र0, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, प्रतिनिधि, लखनऊ औद्योगिक विकास प्राधिकरण, उन्नाव-शुक्लागंज विकास प्राधिकरण, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, अधिशाषी अभियंता, विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय, सहायक श्रमायुक्त व सदस्य सचिव, उपायुक्त उद्योग, सहायक उपायुक्त उद्योग सहित समस्त सम्बन्धित उपस्थित रहे।

report – Sumit yadav

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button