JDU के बाद अब बीजेपी की ये सहयोगी पार्टी उतरेगी यूपी के 2022 विधानसभा चुनावों में

इसी को देखते हुए इस बार के यूपी विधानसभा चुनावों में बाहर की पार्टियां भी 2022 के चुनावी दंगल में अपनी किस्मत आजमाएंगी।

यूपी में विधानसभा चुनावों में अब कुछ ही महीनों का वक्त बचा हुआ है। इसी को देखते हुए सभी राजनीतिक पार्टिया अपने-अपने कामों में जुट गयी है। कोई लोगों को सरकार की गलत नीतियों को बता रहा है। तो कोई एक विशेष समाज के लिए सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। तो प्रदेश की मौजूदा सरकार जनता को खुश करने के लिए नौकरियां निकाल रही है। पार्टियां ये बात जानती है कि 2022 का विधानसभा चुनाव उनके लिए कितना ज्यादा महत्वपूर्ण है। वैसे भी भारतीय राजनीती में एक कहावत है कि दिल्ली का रास्ता यूपी से होता हुआ जाता है।

यानी कि अगर आपको दिल्ली की राजनीति में कदम रखना है तो पहले आपको प्रदेश की राजनीति में अपना वर्चस्व बनाना होगा। इसी को देखते हुए इस बार के यूपी विधानसभा चुनावों में बाहर की पार्टियां भी 2022 के चुनावी दंगल में अपनी किस्मत आजमाएंगी। जिसमे असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM और अरविंद केजरीवाल की पार्टी AAP शामिल है। अब इस सूची में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का नाम भी शामिल हो गया है।

संतोष कुमार सुमन ने लखनऊ में की बैठक

प्रदेश में चुनाव लड़ने की रणनीति को लेकर जीतन राम मांझी के बेटे और पार्टी महासचिव संतोष कुमार सुमन ने पार्टी के एजेंडे को लेकर राजधानी लखनऊ में बैठक की है। संतोष कुमार सुमन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा बिहार में गरीबों की आवाज बनकर काम कर रही है। उत्तर प्रदेश में भी बिहार का मॉडल लाकर दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ा, अति पिछड़ा और सवर्ण गरीबों की समस्याओं का समाधान करेंगे और उन्हें मुख्यधारा में जोड़ने का काम करेंगे।

बिहार की तरह यूपी में भी हो सकता है गठबंधन

जीतन राम मांझी की पार्टी 2022 के विधानसभा चुनावों में अपनी किस्मत आज़माने जा रही है। बिहार में बीजेपी की NDA में शामिल HAM उत्तर प्रदेश में भी अपनी सहयोगी पार्टी बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ सकती है।अभी तक दोनों में से किसी ने भी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बता नहीं कही है। पर संतोष कुमार सुमन का सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ़ करना कुछ अलग ही संभावनाएं जता रहा है।

बता दे कि यूपी की योगी सरकार की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था बहुत अच्छी है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button