समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने लांच किया पार्टी का कैंपेन सॉन्ग, प्रदेशवासियों की परेशानियों और योगी सरकार की नाकामियों को दर्शाया

प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनावों की घड़ी पास आ रही है, वैसे-वैसे प्रदेश में राजनीतिक सर गर्मी बढ़ती जा रही है।

प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनावों की घड़ी पास आ रही है, वैसे-वैसे प्रदेश में राजनीतिक सर गर्मी बढ़ती जा रही है। प्रदेश की सारी राजनीतिक पार्टियों ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। जिसमे सबसे आगे समाजवादी पार्टी है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने कार्यकर्ताओं को ख़ास आदेशदिये है।

Samajwadi Party new campaign song launched Akhilesh Yadav shared VIDEO | सपा का नया कैंपेन सॉन्ग लॉन्च, जनता से साथ निभाने का वादा; अखिलेश ने शेयर किया VIDEO । Hindi News, देश

इस बार समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव का सारा जिम्मा खुद अपने कंधों पे उठाया है। इसी को आगे बढ़ाते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने रविवार को पार्टी का नया कैंपेन सॉन्ग लॉन्च करा। अखिलेश यादव ने पार्टी के इस नए कैंपेन सॉन्ग को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर खुद शेयर किया।

जिसके तुरंत बाद ही ये वीडियो हर जगह ट्रेंड करने लगा। लोग भी पार्टी के नए कैंपेन सॉन्ग को खुद से जोड़कर देख रहे है।
जो कि समाजवादी पार्टी के लिए आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अच्छी खबर हो सकती है। इस नए गाने का टाइटल ‘सुख दु:ख में साथ निभाया है, सुख दु:ख में साथ निभाएंगे’ रखा गया है।

कोरोना काल में फुस हुई योगी सरकार

समाजवादी पार्टी के नए कैंपेन सॉन्ग में प्रदेश की हर उस परेशानी को दर्शाया गया है, जिससे प्रदेशवासी लंबे समय से जूझ रहे है। इस कैंपेन सॉन्ग में ज्यादा तवज्जो कोरोना काल में योगी सरकार की खराब रणनीति को भी दिखाया गया है, कि कैसे हज़ारों लोगों को समय से ऑक्सीजन और जरूरी दवाएं ना मिल पाने की वजह से उन लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी। जिसके चलते लोगों में योगी सरकार को लेकर जो गुस्सा है वो उनके चेहरो पे साफ़-साफ़ नजर आता है। सपा प्रमुख की तरफ से इसमें कहा गया है कि चाहे जैसी मुश्किल हो, मिलजुलकर उसे मिटाएंगे। सुख-दुख में साथ निभाया है, सुख-दुख में साथ निभाएंगे।

प्रदेशवासी भी इस कैंपेन सॉन्ग में दिखाई आपबीती से संतुष्ट नजर आये उनका मानना है कि आखिर कोई तो है जो गरीबों की परेशानियों को समझता है। उनके लिए काम करता है। सरकार तक उनकी आवाज उठाता है।

पहले भी पार्टी कर चुकी है कैंपेन सॉन्ग लांच

इस बार के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसी के चलते आम लोगों की परेशानियों को समझते हुए इससे पहले भी समाजवादी पार्टी की तरफ से एक कैंपेन सॉन्ग जारी किया गया था। जिसके बोल हैं- ‘मुरलीधारी कृष्ण बदलकर वेश आ रहे हैं, अखिलेश आ रहे हैं, अखिलेश आ रहे हैं।’ इस गाने को भी लोगों ने खूब पसंद किया। पिछले चुनाव में समाजवादी पार्टी ने ‘काम बोलता है’ की थीम पर कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया था।

इस कैंपेन सॉन्ग में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को मुरलीधर कृष्ण बताया गया है। इस कैंपेन सॉन्ग से पार्टी लोगों को ये बताना चाहती है कि जैसे भगवान कृष्ण अपने भक्तों की सारी मनोकामनाएं सुनते है और पूरी करते है। उसी की तरह अखिलेश यादव भी गरीबों और पिछड़ो की सुनते हैं और उनके लिए काम करते आये हैं और आगे भी करते रहेंगे।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button