UP by-election’s Results 2020 Live : बुलंदशहर से आ रहें हैं चौंकाने वाले नतीजे, जानें कौन है कितने नंबर पर

बिहार के साथ साथ उत्तर प्रदेश की राजनीती का आज बाद दिन है। आज यूपी की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई।

बिहार के साथ साथ उत्तर प्रदेश की राजनीती का आज बड़ा दिन है। आज यूपी की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई।  एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, यूपी की 7 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 5-6 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है।

टूंडला उपचुनाव परिणाम: बीजेपी प्रत्याशी को 1917 वोट, सपा प्रत्याशी ओ 1971 और बसपा को 1139 वोट मिले. सपा प्रत्याशी पहले राउंड में 54 वोटों से आगे.

बांगरमऊ उपचुनाव परिणाम: ईवीएम मशीन के वोट की गिनती भी हुई शुरू. शुरुआती रुझान में पोस्टल बैलेट में बीजेपी ने बनाई बढ़त.

बुलंदशहर उपचुनाव परिणाम: भाजपा प्रत्याशी ऊषा सिरोही 560 वोट से आगे, बसपा से हाजी यूनुस दूसरे नंबर पर.

देवरिया उपचुनाव परिणाम: बीजेपी के डॉ सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी आगे चल रहे हैं.

जौनपुर की मल्हनी उपचुनाव परिणाम: समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार लकी यादव आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर निर्दलीय धनंजय सिंह और तीसरे नंबर पर बीजेपी के मनोज सिंह हैं.

ये भी पढ़े- आजमगढ़ : पुलिस की गुंडई CCTV कैमरे में हुई कैद

बांगरमऊ उपचुनाव परिणाम: समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुरेश पाल शुरूआती रुझान में आगे चल रहे हैं.

अमरोहा के नौगांवा सादात सीट से एसपी के जावेद अब्दी आगे चल रहे हैं.

अमरोहा के नौगांवा सादात सीट से एसपी के जावेद अब्दी आगे चल रहे हैं.

शुरूआती रुझान में कानपुर की घाटमपुर सीट से बीजेपी आगे.

सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती हो रही. अनुमान के मुताबिक आधे-एक घंटे में पहला रुझान आ जाएगा.

उपचुनाव हुआ था.वोटों की गिनती शुरू हो गई है. पहले बैलेट पेपर वाले वोट गिने जा रहे हैं।

एग्जिट पोल के परिणामों के मुताबिक, यूपी के चुनावी सेमीफाइनल में बीजेपी बाजी मारती नजर आ रही है. एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, यूपी की 7 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 5-6 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है. वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी को 1 से दो विधानसभा सीट पर जीत मिल सकती है. अगर वोट शेयर की बात करें तो एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक यूपी में बीजेपी को 37 प्रतिशत वोट हासिल हुए हैं. जबकि राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी समाजवादी पार्टी (एसपी) को 27 फीसदी वोट मिले हैं.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button