UP ELECTION 2022:आखिरी चरण का प्रचार थमा,कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

54 सीटों पर सोमवार को वोट डाले जाएंगे। अंतिम चरण में बीजेपी, सपा, बसपा व कांग्रेस सभी ने अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए पूरी ताकत झोंकी है।

UP ELECTION 2022:उत्तर प्रदेश में अंतिम चरण के चुनाव के लिए कल चुनाव प्रचार थम गया. लेकिन उससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियां पूरे दम-खम के साथ नजर आयीं. कल सातवें चरण के महासंग्राम में वोट मांगने का ये आखिरी मौका था। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी ने अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। 7 मार्च को पूर्वांचल की 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग होने वाली है। इस चरण में गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, मिर्जापुर, सोनभद्र और भदोही की 54 सीटों पर सोमवार को वोट डाले जाएंगे। अंतिम चरण में बीजेपी, सपा, बसपा व कांग्रेस सभी ने अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए पूरी ताकत झोंकी है।

इसे भी पढ़े-कन्नौज: गरीबों के लिये आने वाली सरकारी दवाओं की हो रही बर्बादी

कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

7 मार्च को अंतिम चरण में 2 करोड़ 5 लाख मतदाता 613 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इस चरण में 12 हजार से अधिक मतदान केंद्र और 23 हजार से अधिक मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इस चरण में प्रमुख नेताओं में नीलकंठ तिवारी, रमाशंकर पटेल, अनिल राजभर, मंत्री गिरीश यादव,रविंद्र जायसवाल, संगीता बलवंत, ओम प्रकाश सिंह, कैलाश चौरसिया, पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, शैलेंद्र यादव ललई, जगदीश नारायण राय, सुरेंद्र पटेल, भाजपा से सपा में आए दारा सिंह चौहान, ओम प्रकाश राजभर जैसे कद्दावर चेहरे इस चरण में अपनी किसमत आजमा रहे हैं।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button