लखनऊ- उत्तर प्रदेश मेट्रो कारपोरेशन ने शहर वासियों से मेट्रो क्षेत्र में पतंग न उड़ाने का किया आग्रह

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन आने वाले "दीपावली एवं गोवर्धन पूजा" के त्योहार पर शहरवासियों से संचालित मेट्रो क्षेत्र में पतंग न उड़ाने का अनुरोध करता है।

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन आने वाले “दीपावली एवं गोवर्धन पूजा” के त्योहार पर शहरवासियों से संचालित मेट्रो क्षेत्र में पतंग न उड़ाने का अनुरोध करता है। पहले भी चीनी मांझे के कारण मेट्रो ट्रेन का सञ्चालन कई बार क्षतिग्रस्त हुआ है, अतः उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन आप सभी से आग्रह करता है की किसी भी अनहोनी से बचने के लिए मेट्रो क्षेत्र में पतंग न उड़ाए।

ये भी पढ़े-क्या दिवाली के पटाखों से बढ़ता है प्रदूषण? जानिए क्या है सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन?

पतंग उड़ाने के शौकीन लोग गोवर्धन पूजा (जमघट) के इस बहुप्रतीक्षित त्योहार के लिए तैयार रहते हैं, यूपीएमआरसीएल यह दोहराना चाहती है कि मेट्रो कॉरिडोर के पास पतंग उड़ाना बेहद खतरनाक है और पतंग उड़ने वाले व्यक्ति के लिए घातक व जानलेवा साबित हो सकता हैI हम सब बहुत अच्छे से जानते है कि लखनऊ मेट्रो 25000 वोल्ट की धाराप्रवाह वाली ओवर हेड इलेक्ट्रिफिकेशन की सहायता से चलती है , यदि किसी पतंगबाज कि डोर इसके संपर्क में आ जाती है तो वह व्यक्ति क्षतिग्रस्त हो सकता है।

इसके अलावा, पतंग का तार ओएचई के ट्रिपिंग का कारण भी बनता है, जिसके परिणामस्वरूप मेट्रो सेवाएं बाधित हो जाती हैं। इससे न केवल मेट्रो संपत्ति को नुकसान होता है, बल्कि यात्रियों को भी असुविधा होती है।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन पतंग विक्रेताओ से भी अपील करता है कि वो पतंग खरीददारों को भी जागरूक करे कि वो मेट्रो क्षेत्र के आस पास पतंग न उड़ाए। यूपीएमआरसीएल, मेट्रो सञ्चालन में पतंग के मांझे से होने वाले दुष्परिणामों को लेकर शहरवासियों को लगातार जागरूक करता आ रहा है।

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन सभी को सुरक्षित, समृद्ध एवं खुशहाल दीपावली की शुभकामनाए देता है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button