यूपी: शिक्षक भर्ती प्रक्रिया हुई शुरू, इस तारीख तक पूरे होंगे आवंटन

उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती के तहत 31,277 चयनित शिक्षकों की काउंसलिंग प्रक्र‍िया अब शुरू हो चुकी है। 31 अक्टूबर से स्कूल आवंटन पूरा हो जाएगा।

उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती के तहत 31,277 चयनित शिक्षकों की काउंसलिंग प्रक्र‍िया अब शुरू हो चुकी है। 31 अक्टूबर से स्कूल आवंटन पूरा हो जाएगा। इसी महीने से चयनित शिक्षकों को स्कूल मिल जाएंगे। सबसे पहले 322 दिव्यांग महिला और 605 पुरुष उम्मीदवारों को स्कूल आवंटित किया जाएगा। काउंसलिंग 26 से 28 अक्टूबर तक होगी। 29 से 30 अक्टूबर तक स्कूल आवंटन प्रक्रिया होगी।

काउंसलिंग 26 से 28 अक्टूबर तक होगी। 29 से 30 अक्टूबर तक स्कूल आवंटन प्रक्रिया होगी। शिक्षक 31 अक्टूबर से नवंबर तक कार्यभार संभाल लेंगे।

बता दें कि 69000 सहायक अध्यापक भर्ती मामले में 12 अक्टूबर को बेसिक शिक्षा विभाग ने 31661 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की थी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल की ओर से जारी सूची के आधार पर कहा गया था कि आगे की भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी होगी।

अभी इस भर्ती मामले में कई विवाद सुप्रीम कोर्ट में चल रहे हैं। इससे ठीक पहले कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर शि‍क्षा विभाग ने लिस्ट जारी कर दी है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने अभ्यर्थियों के प्राप्त पूर्णांक में संशोधन के भी आदेश दिए थे। खबरों के मुताबिक बेसिक शिक्षा विभाग ने इस पर अभी कोई कार्रवाई नहीं की है। ऐसे में ये माना जा रहा है कि ये मामला एक बार फिर तूल पकड़ सकता है।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में बीटीसी छात्रों की वकील रितु रेनुवाल ने 27 सितंबर को एक याचिका दाखिल की है। याचिका में 31661 पदों की भर्ती के यूपी सरकार के नोटिफिकेशन पर रोक लगाने की मांग की गई है। याचिका में कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा हुआ है। ऐसे में जब तक शीर्ष कोर्ट का फैसला नहीं आता है, 31661 पदों की भर्ती के यूपी सरकार के नोटिफिकेशन पर रोक लगाई जाए।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button