US: भारतीय महिला को ‘डायन’ बताकर सेना से निकाला

वॉशिंगटन। अमेरिकी एयरफोर्स की डेंटल क्लीनिक पर काम करने वाली एक भारतीय महिला को सिर्फ इसलिए डायन बताकर निकाल दिया गया क्योंकि वह योग करती थी और भारतीय संगीत सुनती थी। इसके बाद महिला ने धार्मिक समानता सुनिश्चित करने वाली सेना की एक ट्राइब्यूनल का दरवाजा खटखटाया है।
एयर फोर्स टाइम्स के मुताबिक, शोनफेल्ड के कई सहकर्मियों ने भी माना कि दूसरे धर्म के लोग उनका काफी शोषण करते थे। एक ने तो डेबरा को ‘हिंदू डायन’ तक कह दिया था। शोनफेल्ड हालांकि, अपनी नौकरी वापस चाहती हैं और उन्होंने मिलिटरी रिलीजियस फ्रीडम फाउंडेशन का दरवाजा भी खटखटाया है।
फाउंडेशन की तरफ से यूनिट के कमांडर को एक खत भेजा गया है। इस खत में उनकी मानसिकता पर करारा हमला किया गया है। खत में कहा गया है कि क्या उनका यूनिट के लोग 1692 के जमाने में जी रहे हैं। नीचे खत के अंश में देखिए, कैसे लगाई गई फटकार…

इस खत के बाद डेबरा को उम्मीद है कि उन्हें वापस नौकरी पर रख लिया जाएगा और आगे ऐसा बर्ताव किसी दूसरी भारतीय महिला के साथ नहीं किया जाएगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]