फ़तेहपुर : महिला की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर जिले में महिला की बर्बर पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर जिले में महिला की बर्बर पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि तस्वीरों में महिलाएं ही एक महिला की खून प्यासी दिख रही है। मामला बिंदकी कोतवाली इलाके के चूरामन खेड़ा गांव का है। घटना के बाबत सीओ बिंदकी योगेंद्र मालिक ने बताया कि पीड़ित महिला के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर तीन आरोपी महिलाओ को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित महिला का डॉक्टरी परीक्षण कराया जा रहा है।  

ये भी पढ़े-तो इसलिए रावण के पास थी राक्षसों जैसी शक्ति और ब्राह्मणों जैसा ज्ञान…

जानकारी के मुताबिक बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के चूरामन खेड़ा गांव में शुक्रवार की दोपहर प्लॉट पर निर्माण को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया था। इस दौरान दूसरे पक्ष के दबंगो ने घर की महिलाओं को ही आगे कर दिया। जिसके बाद चार महिलाओ ने अकेली महिला को जमीन पर पटक दिया और लात-घूंसे चप्पल-डंडों से उसकी बेरहमी से पिटाई किया।

महिला के साथ बर्बर पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद ही पुलिस अफसरों की आंख खुली। जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और वीडियो की जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्यवाई शुरू में जुट गई। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित महिला के तहरीर पर चार आरोपी महिलाओ के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। इस दौरान पुलिस तेजी दिखाते हुए मारपीट में शामिल तीन आरोपी महिलाओ को गिरफ्तार भी कर लिया है।

सीओ बिंदकी योगेंद्र मलिक ने बताया कि प्लॉट पर निर्माण को लेकर दो पक्षो में मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला के बेटे के तहरीर के आधार पर चार आरोपी महिलाओ के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिनमे से तीन आरोपी महिलाओ को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित महिला का मेडिकल मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। आगे की विधिक कार्यवाई की जा रही है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button