बलिया: ग्रामीणों ने लगाया ग्रामप्रधान पर आवास योजना में धांधली का आरोप

सरकार की मंशा है कि हर गरीब परिवार को आवास उपलब्ध कराया जाय। लेकिन ग्रामप्रधानों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में काला बाजारी से गरीब लाभार्थी परेशान हो रहे हैं। बलिया के विकास भवन पर सैकड़ों महिलाएं प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास न मिलने पर मजबूर हो कर पहुँची और ग्रामप्रधान द्वारा आवास योजना में की जा रही धांधली के बारे में अधिकारी को बताया ।

सरकार की मंशा है कि हर गरीब परिवार को आवास उपलब्ध कराया जाय। लेकिन ग्रामप्रधानों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में काला बाजारी से गरीब लाभार्थी परेशान हो रहे हैं। बलिया के विकास भवन पर सैकड़ों महिलाएं प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास न मिलने पर मजबूर हो कर पहुँची और ग्रामप्रधान द्वारा आवास योजना में की जा रही धांधली के बारे में अधिकारी को बताया । हालांकि मुख्य विकास अधिकारी विपिन जैन ने हर एक गांवों में जांच का आदेश दे रखा है।

केंद्र सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है कि गरीबों को मदद मिल सके। लेकिन योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीका से न होना कहीं न कहीं सवाल के घेरे में आ जा रहा है। विकास भवन पर इन महिलाओं का दर्द सुनकर शायद आप भी हैरान हो जाएंगे। टिका देवरी नगपुरा गांव की महिलाओं का आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा आवास में धांधली के चलते इन्हें आवास नही मिल रहा है। जब कि सरकार का फरमान है कि गरीबों को आवास दिया जाय। लेकिन ग्राम प्रधान के मर्जी की बात है कि जिसको चाहेंगे उसे ही आवास दिया जाएगा।

यह भी पढ़िए: मथुरा: ईडी पहुंची मथुरा, हाथरस मामले में एक और नया मोड़ आया सामने

ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग पात्र हैं ग्राम प्रधान ने घोटाला किया है। अभी तक आवास नही दिया है ।

मुख्य विकास अधिकारी विपिन जैन ने कहा कि इसके लिए पहले भी हमने जनपद के सभी गांव के जांच का आदेश दे रखा है। इन पात्रों के बारे में भी देखवा लिया जाएगा।

सरकार की योजनाओं से कहीं न कहीं खेल इतना हो रहा है कि पात्र निश्चित वंचित रह जा रहे हैं। और अपात्रों का ही चयन कर दिया जा रहा है। सी डी ओ ने भले ही जांच का आदेश दिया है। लेकिन अब देखने वाली बात होगी कि क्या इन महिलाओं का आना कहाँ तक सफल होगा।

रिपोर्ट- रविंद्र चौरसिया, बलिया 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button