जम्मू-कश्मीर: DDC चुनाव के पांचवें चरण में 37 सीटों पर मतदान जारी

जम्मू कश्मीर में गुरुवार को जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव के पांचवे चरण में 37 सीटों पर मतदान होगा।

जम्मू कश्मीर में गुरुवार को जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव (Election) के पांचवे चरण में 37 सीटों पर मतदान (Voting) होगा। इनमें 20 सीटें जम्मू संबाग और 17 सीटें कश्मीर में हैं। कुल 2104 मतदान केंद्रों पर मतदान करवाया जाएगा, जो कि सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे के बीच होगा। इस चुनाव में करीब आठ लाख मतदाता 299 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

Election में हैं 299 उम्मीदवार

राज्य चुनाव आयुक्त के.के. शर्मा ने बताया कि पांचवे चरण के चुनाव (Election) में 299 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें से 299 पुरूष उम्मीदवार और 70 महिला उम्मीदवार हैं। 2104 मतदान केंद्रों में से 1190 मतदान केंद्र कश्मीर में बनाए गए हैं। इनमें से 70 मतदान केंद्र संवेदनशील और 1110 मतदान केंद्र अति संवेदनशील बनाए गए हैं।

ये भी पढ़े-भारत के टॉप टेन प्रदूषित शहरों की सूची में शामिल हुए ये राज्य..

इसके अलावा इस चुनाव (Election) में दो मतदान केंद्र सामान्य श्रेणी में रखा गया है, जबकि जम्मू संभाग में 914 मतदान केंद्रों में से 317 संवेदनशील और 83 अति संवेदनशील बनाए गए हैं। अन्य मतदान केंद्र अन्य सामान्य श्रेणी में हैं।

पंचायत उप-चुनाव (Election) के लिए होगा मतदान

इसके अलावा राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि डीडीसी चुनाव (Election) के अलावा सरपंच के 58 पदों और पंच के 218 पदों के लिए पंचायत उपचुनाव भी होंगे, जिसके लिए मतदान होगा।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button