करवा चौथ : हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पहने ये खास चूड़ियां

करवा चौथ के पावन दिन सुहागिन महिलाएं सज- सवर कर तैयार होती हैं। इस साल 4 नवंबर, बुधवार को करवा चौथ का पावन पर्व मनाया जाएगा।

करवा चौथ के पावन दिन सुहागिन महिलाएं सज- सवर कर तैयार होती हैं। इस साल 4 नवंबर, बुधवार को करवा चौथ का पावन पर्व मनाया जाएगा। इस दिन सुहागिन महिलाएं पति के लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं दुल्हन की तैयार होती हैं। दुल्हन की तरह तैयार होने के लिए हर चीज का खास ध्यान रखना होता है। हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए खास चूड़ियां पहनना भी बहुत जरूरी होता है।

ये भी पढ़े-लखनऊ : यूपी डायल 112 का गुडवर्क, पीड़ित ने कहा ‘शुक्रिया सर

आइए आपको बताते हैं कि इस बार 4 नवंबर को आने वाले करवा चौथ पर आप किन किन तरीकों के रंग-बिरंगी चूड़ियों से अपनी कलाइयों को सजा सकती हैं ।

लाख की चूड़ियां
लाख से बनी हुई चूड़ियों को आप करवा चौथ पर पहन सकती हैं क्योंकि इन्हें शुभ माना जाता है । यह चूड़ियां रंग-बिरंगी और बेहद खूबसूरत होती हैं । इन्हें आप शादियों में भी पहन सकती हैं । इसे पहनने के बाद ध्यान रखें कि खाना बनाने या आग के सामने कोई काम न करें । ऐसा इसलिए क्योंकि आग की ताप से यह पिघलने लगती हैं और इससे आपके हाथ को नुकसान पहुंच सकता है । इसे आप बनारसी और सिल्क साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं ।

ट्रेडिशनल थ्रेड वर्क
यह भारत के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग तरीकों से तैयार की जाती हैं । इन चूड़ियों की खास बात ही यही होती है कि इनमें लहराते हुए जरी के काम होते हैं । हर राज्य में इसे लेकर अपनी ही कलाकारी है । बंगाल से लेकर महाराष्ट्र तक में इन चूड़ियों पर ट्रेडिशनल काम करके सजाई जाती है । एक चूड़ी में कई रंगों को समाया जाता है । फिर ऐसे ही हर एक चूड़ी को सजाया जाता है । यह आपको सच में एक फेस्टिव लुक दे सकती हैं ।

मल्टीकलर ग्लास से बनी चूड़ियां
इस पैटर्न की चूड़ियों की खास बात ही यही है कि यह ग्लास से बनी होती हैं । यह अक्सर फ्लोरल पैटर्न वाली होती हैं, जिन्हें आप कलरफुल कुर्ती पर पहन सकती हैं । इस तरीके की चुड़ियों को आप रोज ऑफिस जाते वक्त भी पहन कर जा सकती हैं । यह लाइट कलर में भी आती हैं और आप इन्हें पहन कर हर काम कर सकती हैं ।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button