लखनऊ: दरोगा के फ्लैट में गोली लगने से हुई महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस

लखनऊ कमिश्नरेट के चिनहट थाना क्षेत्र तिवारीगंज में बने ओमेगा अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल पर रविवार की सुबह साइबर क्राइम के एक दरोगा के फ्लैट में 37 वर्षीय महिला की गोली लगने से मौत हो गई।

लखनऊ कमिश्नरेट के चिनहट थाना क्षेत्र तिवारीगंज में बने ओमेगा अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल पर रविवार की सुबह साइबर क्राइम के एक दरोगा के फ्लैट में 37 वर्षीय महिला (Woman) की गोली लगने से मौत हो गई। दरोगा के फ्लैट में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से हुई महिला की मौत की सूचना पाकर पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया।

ये भी पढ़े-बड़ी खबर: यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एडीसीपी ईस्ट के अनुसार मौके से एक नाजायज असलहा और सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसकी जांच की जा रही है उन्होंने कहा कि अभी यह कहना मुश्किल है कि महिला (Woman) द्वारा आत्महत्या की गई है या उसकी हत्या हुई है दरोगा और दोनों नौकरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार मूल रूप से जौनपुर के मछली शहर की रहने वाली 37 वर्षीय ममता सिंह पिछले 1 साल से चिनहट थाना क्षेत्र के तिवारी गंज में बने ओमेगा अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल पर ललितपुर साइबर सेल में तैनात उपनिरीक्षक राहुल राठौर के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी।

ममता सिंह की आज राहुल के फ्लैट में ही सुबह गोली लगने से संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस समय ममता सिंह कीबकनपटी पर गोली लगी उस समय राहुल राठौर और उसके दो नौकर अमृत और प्रतिमा भी फ्लैट में मौजूद थी।

पुलिस ने अमृत और प्रतिमा के अलावा उप निरीक्षक राहुल राठौर को भी हिरासत में ले लिया है। एडीसीपी इस सैयद कासिम आब्दी ने बताया कि मृतिका ममता सिंह पिछले 1 साल से उप निरीक्षक राहुल राठौर के साथ रह रही थी उन्होंने बताया कि मौका ए वारदात से एक सुसाइड नोट मिला है जिसकी राइटिंग की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है इसके अलावा मौका ए वारदात से एक नाजायज असलहा भी बरामद किया गया है जिसे जांच के लिए भेज दिया गया है उन्होंने बताया कि अभी यह कहना मुश्किल है कि ममता सिंह ने सुसाइड किया है या फिर उसकी हत्या की गई है।

उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में राहुल राठौर से पूछताछ की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इन्तिजार है। सूत्रों के अनुसार राहुल राठौर के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही ममता सिंह के पास मिली डायरी में उसने अपने राहुल के रिश्तो के बारे में लिखा है सूत्रों के अनुसार ममता सिंह और राहुल राठौर के रिश्तो से राहुल राठौर की मां और उसकी पत्नी काफी नाराज थी जिसको लेकर राहुल राठौर की मां पूर्व में अधिकारियों से गुहार भी लगा चुकी थी लेकिन लिव इन रिलेशन में रह रहे राहुल राठौर और ममता सिंह के बीच दूरियां नहीं बनी बताया जा रहा है कि ओमेगा अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल पर बने जिस प्लेट में ममता सिंह की गोली लगने से मौत हुई है वह फ्लैट राहुल राठौर ने किराए पर लिया था पुलिस पूरे प्रकरण की गंभीरता पूर्वक जांच कर रही है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button