योगी सरकार जल्द करेगी मंत्रिमंडल का विस्तार!, कुछ नये चहरे होंगे शामिल

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) जल्द ही अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहे हैं. सीएम योगी(Yogi Adityanath) के मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरों को जगह मिलेगी तो कुछ ऐसे चेहरे भी हैं जिन्हें मंत्रिमंडल से बाहर किया जाएगा.

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) जल्द ही अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहे हैं. सीएम योगी(Yogi Adityanath) के मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरों को जगह मिलेगी तो कुछ ऐसे चेहरे भी हैं जिन्हें मंत्रिमंडल से बाहर किया जाएगा. 2022 से पहले बीजेपी जातीय समीकरण को साधने की पूरी कोशिश करेगी क्योंकि ये योगी सरकार का आखिरी मंत्रिमंडल विस्तार होगा. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि, इस विस्तार से कुछ नए चेहरों को तरजीह देते हुए कैबिनेट में शामिल किया जाएगा. हाल ही में हुए उपचुनाव में जीतकर आने वाले विधायकों में कुछ नाम ऐसे हैं जिन्हें शामिल किया जा सकता है. जिसमें दिवंगत पूर्व मंत्री चेतन चौहन की पत्नी को मंत्री पद दिया जा सकता है.

योगी कैबिनेट(Yogi Adityanath) विस्तार को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. माना जा रहा है कि, योगी सरकार में कुछ पुराने चेहरों को कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. इसके अलावा उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले युवा और नए चेहरों को शामिल किया जाएगा. क्योंकि 2022 विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और बीजेपी कोई भी ऐसी गलती नहीं करना चाहती है जिससे जातीय समीकरण में उलटफेर हो.

दो मंत्रियों के निधन से खाली हुए दोनों पदों उपचुनाव में जीतकर आए उम्मीदवारों को जगह दी जा सकती है. जिसमें पूर्व मंत्री चेतन चौहान की पत्नी संगीता चौहान और देवरिया से डॉ. सत्यमणि त्रिपाठी का नाम तेजी से चल रहा है. वहीं इस दौड़ में बांगरमऊ से श्रीकांत कटियार, कानपुर के घाटमपुर से उपेंद्रनाथ पासवान, फिरोजाबाद के टूंडला से प्रेमपाल धनगर भी शामिल हैं.

ये भी पढ़े-फूल गोभी के ये 5 फायदे जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

बता दें कि, अभी योगी(Yogi Adityanath) सरकार में सीएम को मिलाकर 54 मंत्री हैं जिसमें 22 राज्यमंत्री, 23 कैबिनेट, और 9 स्वतंत्र प्रभार मंत्री शामिल हैं. अब अगर विस्तार किया जाता है तो चार से पांच नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है. जबकि कुछ ऐसे भी कतार में हैं जिनका कद छोटा किया जाएगा या फिर बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. ये वो लोग हैं जिनके काम से संगठन खुश नहीं हैं ऐसे में वापस इन्हें संगठन में बुलाया जा सकता है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button