बड़ी खबर: कोरोना वैक्सीनेशन के मद्देनजर सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

पूरी दुनिया में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है। तमाम ऐतियात और सावधानियां बरतने के बावजूद इस खतरनाक वायरस से लोग लगातार संक्रमित हो रहे हैं।

पूरी दुनिया में कोरोना (Covid) महामारी का कहर लगातार जारी है। तमाम ऐतियात और सावधानियां बरतने के बावजूद इस खतरनाक वायरस से लोग लगातार संक्रमित हो रहे हैं। वहीं, इससे संक्रमित लोगों की मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि, कई देशों ने भी इस वायरस की वैक्सीन तैयार करने या फिर वैक्सीन के ट्रायल के अंतिम चरण में पहुंचने का दावा किया है।

कोविड वैक्सीनेशन (Covid vaccination) के मद्देनजर सरकार का बड़ा फैसला

वहीं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इसी महीने से वैक्सीनेशन (Covid vaccination) की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। इसी के मद्देनजर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। वैक्सीनेशन के लिए ज्यादा से ज्यादा मेडिकल स्टाफ की जरूरत को देखते हुए योगी सरकार ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सभी प्रकार की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी है। इसमें संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी भी शामिल हैं।

ये भी पढ़े-रायबरेली: कमला नेहरू ट्रस्ट की जमीन पर अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई….

CM Yogi
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

…तो इसलिए लिया गया यह फैसला

बता दें कि सरकार की ओर से यह फैसला लेने की पीछे की वजह वैक्सीनेशन (Covid vaccination) के दौरान मेडिकल स्टाफ की कमी न होने पाए। यह आदेश मंगलवार देर रात चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशक की ओर से जारी किया गया।

Corona vaccine

31 जनवरी तक सभी प्रकार की छुट्टियां रद्द

आदेश के मुताबिक, सभी मेडिकल स्टाफ की दिसंबर माह के अलावा अगले साल 31 जनवरी तक सभी प्रकार की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। साथ ही छुट्टी पर चल रहे अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे 16 दिसंबर को हर हाल में अपने कार्यस्थल पर उपस्थित हों और अपना योगदान दें।

corona vaccine

मास्टर ट्रेनर देंगे प्रशिक्षण

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, कोरोना वैक्सीन (Covid vaccination) के भण्डारण के साथ-साथ वैक्सीन लक्षित समूहों को लगाने की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही वैक्सीन के लिए तकनीकी लोगों को प्रशिक्षण देने का कार्य भी किया जा रहा है, जिसके क्रम में मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षित कर दिया गया है। यह मास्टर ट्रेनर कल से जिलों में जाकर संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित करने का काम करेंगे।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button