लखनऊ: कोरोना संक्रमण में भी शहर से लेकर गांवों तक पहुंची योगी सरकार की योजनाएं

कोरोना काल में भी महिलाओं और बेटियों की ओर मदद के हाथ आगे बढ़ाते हुए योगी सरकार ने विभिन्न योजनाओं से लाखों की संख्या में नई महिला लाभार्थियों को जोड़ा है। योजनाओं से जुड़कर महिलाओं को सीधे तौर पर लाभ मिल रहा है।

कोरोना काल में भी महिलाओं और बेटियों की ओर मदद के हाथ आगे बढ़ाते हुए योगी सरकार ने विभिन्न योजनाओं से लाखों की संख्या में नई महिला लाभार्थियों को जोड़ा है। योजनाओं से जुड़कर महिलाओं को सीधे तौर पर लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) से प्रदेश की महिलाओं को संबल मिला है। ऐसे में कोरोना की दूसरी वेव के बावजूद इस योजना से एक लाख से अधिक नए लाभार्थियों को जोड़ा गया है। साल 2021 अप्रैल से लेकर जून तक 1,62,000 नई महिला लाभार्थियों को जोड़ा जा चुका है।

कोरोना काल में योगी सरकार ने एक ओर जहां जान भी जहान भी के संकल्प को पूरा करते हुए प्रदेशवासियों को जानलेवा वायरस के प्रकोप से सुरक्षित रखा वहीं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश की महिलाओं और बेटियों तक पहुंचाया। जिसका परिणाम है कि कोरोना काल के बावजूद भी कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना,181 महिला हेल्प डेस्क, वन स्टॉप सेंटर,महिला शक्ति केंद्र और रानी लक्ष्मी बाई महिला सम्मान कोष जैसी सीएम की लाभकारी योजनाओं से कई नए लाभार्थी जुड़े हैं।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button