IPL 2020 MI vs KXIP: युवराज सिंह के ट्वीट से युजवेंद्र चहल को लगी मिर्ची, पूछ ली ये बात

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में अभी तक कुल 36 मैच खेले जा चुके हैं। सभी टीमें 9-9

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में अभी तक कुल 36 मैच खेले जा चुके हैं। सभी टीमें 9-9 मैच खेल चुकी हैं और सबके खाते में अब 5-5 मैच और बचे हैं। प्वॉइंट टेबल पर नजर डालें तो दिल्ली कैपिटल्स 14 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर है, जबकि मुंबई इंडियंस के खाते में 12 प्वॉइंट्स हैं और टीम दूसरे पायदान पर है।

ये भी पढ़ें – वाह रे योगी सरकार की एनकाउंटर पुलिस, अपराधियों पर जोर नहीं और महिलाओं पर अत्याचार

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खाते में भी 12 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रनरेट के आधार पर मुंबई इंडियंस उनसे ऊपर है। वहीं चौथे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) है। दो सुपर ओवर तक खिंचे मैच में मुंबई इंडियंस को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। इस मैच के दौरान युवी ने एक ऐसा ट्वीट किया, जिससे आरसीबी के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को मिर्ची लग गई।

इस पर चहल ने जवाब में लिखा, ‘ओके भइया 10 नवंबर तक विकेट और खाले लेता हूं छक्के।’ इस पर युवी ने फिर से चहल को ट्रोल किया, ‘बिल्कुल! फाइनल जरूर देख कर आना।’ रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब ने दूसरे सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस को हराया। दोनों टीमों का स्कोर 20 ओवर के बाद छह विकेट पर 176 रन था। इसके बाद पहले सुपर ओवर में दोनों टीमों ने पांच-पांच रन बनाए। दूसरे सुपर ओवर में मुंबई इंडियंस ने 11 रन बनाए और 15 रन बनाकर किंग्स इलेवन पंजाब ने जीत दर्ज की।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button