फिर सामने आई कांग्रेस की गुटबाजी, गहलोत ने कहा, कोई खुद को सीएम उम्मीदवार न मानें

जयपुर। विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस में हो रहा घमासान एक बार फिर सामने आ गया. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाड़िया जयंती पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी दफ्तर में उन्हें श्रद्धाजंलि देने जुटे थे. लेकिन इस मौके पर भी पार्टी में हो रही गुटबाजी साफ नजर आ गई. राज्य में इस साल चुनाव होने हैं. हर आयोजन यहीं से शुरू होता है और यहीं खत्म. मोहनलाल सुखाड़िया जंयती समारोह में भी यही हुआ. राजस्थान कांग्रेस में आजकल सबकी जुबां पर एक ही सवाल है. सीएम पद का उम्मीदवार कौन? सचिन पायलट या अशोक गहलोत? कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम अशोक गहलोत से जब यही सवाल पूछा गया तो वो टाल गये.

अशोक गहलोत ने कहा – चुनाव जीते तो जो लोकप्रिय होगा वही सीएम बनेगा. खुद की उम्मीदवारी पर गहलोत ने कहा – ‘मैं पार्टी का कर्मठ निष्ठावान कार्यकर्ता हूं, पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसे निभाऊंगा’. हालांकि इस बार अपनी दावेदारी को लेकर थोड़े नरम दिखे. पहले उन्होंने कहा था कि वो दस साल से राज्य में पार्टी का चेहरा हैं. लेकिन अब उन्होंने कहा कि मीडिया ने खुद से ये मतलब निकाला. गहलोत ने ये भी कहा कि जो लोग भी खुद को सीएम पद का उम्मीदवार मान रहे हैं वो गलत है. खुद को सीएम पद का उम्मीदवार बताए जाने पर गहलोत ने कहा कि कुछ लोग अति उत्साह में बोल जाते हैं. जबकि उन्हें ये बातें पार्टी मंच पर करनी चाहिए.

पार्टी में टिकट को लेकर घमासान
पार्टी में टिकट को लेकर किस कदर टंटा है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गहलोत ने इसी कार्यक्रम में साफ कर दिया कि कांग्रेस के नेता खुद से ही खुद को टिकट का दावेदार न मानें. जब गहलोत ये बात कह रहे थे उस वक्त कार्यक्रम में जयपुर शहर और ग्रामीण से टिकट चाहने वाले तमाम नेता जुटे थे.

प्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी
इस कार्यक्रम में एक खास बात ये दिखी कि यहां गहलोत गुट के तमाम कांग्रेसी तो नजर आए लेकिन सचिन पायलट ग्रुप का कोई नहीं दिखा. इस मौके पर गहलोत ने कहा कि जनता की आवाज़ खुदा की आवाज होती है. जनता क्या चाहती है ये बात हाईकमान तक भी पहुंचती है. यहां गहलोत ने मौजूदा बीजेपी सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मेलो में हादसे हो रहे हैं, उससे ये साबित होता है कि सरकार आम जनता को सुरक्षा देने में नाकाम रही है. मॉब लिंचिंग को बेरोजगारी से जोड़ने पर भी गहलोत ने आपत्ति जताई. प्रदेश भाजपा की यात्रा को भी उन्होंने मुद्दा विहीन बताया.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button