हार्दिक पटेल को सोनिया गांधी ने दी बड़ी जिम्‍मेदारी, गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त

नई दिल्‍ली। हार्दिक पटेल पटेल को गुजरात में कांग्रेस ने बड़ी जिम्‍मेदारी दी है। कांग्रेस ने गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन से चर्चित हुए युवा नेता हार्दिक पटेल को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हार्दिक पटेल की तत्काल प्रभाव से नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान की। बता दें कि पटेल गुजरात में कुछ साल पहले पाटीदार आरक्षण आंदोलन के चेहरा बनकर उभरे थे और बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

कांग्रेस ने महेंद्र सिंह परमार को आणंद, आनंद चौधरी को सूरत और यासीन गज्जन को देवभूमि द्वारका की जिला कांग्रेस कमेटियों का अध्यक्ष नियुक्त किया है। हार्दिक पटेल की उम्र अभी सिर्फ 26 साल है। गुजरात में कई दिग्‍गज कांग्रेस नेताओं पर उन्‍हें तरजीह दी गई है। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्‍यू में हार्दिक ने कहा कि सोनिया गांधी ने जो जिम्‍मेदारी उनके कंधों पर दी है, वह उसका पूरी ईमानदारी और जोश के साथ निर्वाह करेंगे। साथ ही उन्‍होंने कहा कि राजनीति में उम्र कोई मायने नहीं रखती है।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button