अडानी का पक्ष लेकर घर में ही घिरे ऑस्ट्रेलिया के पीएम

मेलबर्न। भारत की खनन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अडानी की मध्य क्वींसलैंड में 16.5 अरब डॉलर की कोयला खान परियोजना का स्पष्ट तौर पर पक्ष लिए जाने पर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबट घर में ही घिर गए हैं। कोर्ट के फैसले के खिलाफ राय जाहिर करने पर उन्हें आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है।
एक संघीय अदालत ने इस परियोजना को मंजूरी रद्द कर दी थी। न्यू साउथ वेल्स बार असोसिएशन की अध्यक्ष जेन नीधम ने एबट के बयान पर चिंता जताते हुए कहा कि यह बयान हमारे लोकतंत्र में अदालतों की निष्पक्ष भूमिका के प्रति समझ की कमी को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि अदालतें कानून के अनुसार फैसला करती हैं और वे किसी व्यक्ति संगठन या फिर सरकार का हित नहीं देखतीं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]