अधिक दवाइयां लेने के मामले में इंद्राणी का बयान दर्ज

मुंबई। शीना बोरा हत्याकांड में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने मुंबई के जेजे अस्पताल से छुट्टी मिलने के शीघ्र बाद पुलिस के पास अपना बयान दर्ज कराया। पिछले शुक्रवार को जिन परिस्थितियों में वह बेहोश हो गई थीं उस बारे में उन्होंने बयान दिया है।
नवनियुक्त आईजी (जेल) बिपिन कुमार सिंह उन परिस्थितियों का पता लगाने की जांच का नेतृत्व कर रहे हैं जिसके तहत बायकुला महिला कारागार में इंद्राणी बेहोश हो गई थीं। वहां इंद्राणी को पिछले महीने से न्यायिक हिरासत में रखा गया था। उन्हें पांच दिन पहले सरकारी अस्पताल ले जाया गया था।
यह संदेह जताया गया था कि 43 वर्षीय इंद्राणी ने कुछ गोलियां अधिक मात्रा में खा ली थीं। इससे पहले मंगलवार शाम को प्रधान सचिव (अपील एवं सुरक्षा) विजय सतबीर सिंह ने कहा था कि पूर्व मीडिया अधिकारी अब मानसिक एवं शारीरिक रुप से स्वस्थ हैं। इंद्राणी को मंगलवार शाम अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और उन्हें बायकुला महिला कारागार ले जाया गया। शीना बोरा हत्या मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]